जबलपुर की एमयू का एक और कारनामा, बीएससी नर्सिंग परीक्षा की आंसरशीट का पूरा बंडल गायब

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर की एमयू का एक और कारनामा, बीएससी नर्सिंग परीक्षा की आंसरशीट का पूरा बंडल गायब

Jabalpur. जबलपुर की मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय एक बार फिर अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में है। हाल ही में यहां छात्रों की आंसरशीट गीली होने का मामला उछला था। अब बीएससी नर्सिंग की परीक्षा की भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्रों की आंसरशीट का पूरा का पूरा बंडल गायब होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा सेंटर से आंसरशीट का बंडल 1 माह पहले यूनिवर्सिटी भेज दिया गया था, लेकिन वह विश्वविद्यालय से लापता है। विश्वविद्यालय के अधिकारी बता रहे हैं कि बंडल पहुंचा ही नहीं। छात्र नेता अभिषेक पांडे ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी के अधिकारी जिम्मेदारी को समझ ही नहीं रहे हैं जिसके चलते ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले विश्वविद्यालय में छात्रों की आंसरशीट्स चैक होने से पहले ही गीली होने का मामला अभी ठंडा नहीं हो पाया है और इस खुलासे के बाद गड़बड़ी फिर उजागर हो गई है। 



भोपाल सेंटर का था बंडल



भोपाल सेंटर का एक बंडल आज तक मेडिकल विवि नहीं पहुंचा है जबकि उसे 10 अक्टूबर को पोस्ट कर दिया गया था। यूनिवर्सिटी के अधिकारी पूरा ठीकरा पोस्ट ऑफिस पर फोड़ रहे हैं। जिसके लिए चिट्ठी पर चिट्ठी लिखी जा रही है। 



इधर छात्र नेता अभिषेक पांडे ने सवाल उठाया है कि यदि बंडल मिला ही नहीं तब क्या होगा? आरोप यह भी है कि ऐसा जानबूझकर करते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारी कमाई करना चाहते हैं। पांडे ने कहा कि कुलपति सार्वजनिक बयान देते हैं कि उनका स्टाफ रात में भी काम करता है लेकिन इन कारनामों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे क्या काम करते हैं। यह भी आरोप लगाया गया कि रिजल्ट हमेशा रात को ही निकाले जाते हैं, क्या विश्वविद्यालय ने ऐसा कोई मुहूर्त फिक्स करके रखा है। छात्र नेता ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज Another act of MU of Jabalpur complete bundle of answer sheets of B.Sc Nursing exam missing जबलपुर की एमयू का एक और कारनामा बीएससी नर्सिंग परीक्षा की आंसरशीट का पूरा बंडल गायब