संजय गुप्ता, INDORE. चार साल से अटकी राज्य सेवा परीक्षा 2019 की अप्रैल 2023 में होने जा रही विशेष मैन्स परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है। इस परीक्षा को लेकर लगी असफल उम्मीदवारों की याचिका हाईकोर्ट जबलपुर की डबल बैंच ने सुनवाई के बाद खारिज कर दी है। इन उम्मीदवारों की मांग थी कि पीएससी ने अक्टूबर 2022 में जो फैसला लिया था कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 की पूर्व में हो चुकी मैन्स परीक्षा और इसके रिजल्ट को रद्द किया जाता है और एक बार फिर नए सिरे से तैयार प्री परीक्षा के मूल व प्रोवीजनल रिजल्ट के आधार पर फिर से मैन्स की जाएगी को बरकरार रखा जाए। लेकिन हाईकोर्ट ने उनके तर्क को खारिज कर दिया और केवल मेरिट के आधार पर नए सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए ही पीएससी द्वारा कराई जा रही विशेष मैन्स के फैसले को सही पाया।
यह है पूरा मामला
राज्या सेवा परीक्षा 2019 करीब 570 पदों के लिए साल 2020 में हुई थी, इसकी प्री 12 जनवरी 2020 को हुई, रिजल्ट 21 दिसंबर 2020 को आया। मैन्स मार्च 2021 में हुई और इसका रिजल्ट 31 दिसंबर 2021 को आया और इसमें 1918 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालीफाइ हुए और इंटरव्यू शेड्यूल अप्रैल 2022 में किया गया। इसी बीच परीक्षा नियमों को लेकर याचिका लगी हाईकोर्ट जबलपुर में लगी और अप्रैल 2022 में फैसला आया, जिसमें रोस्टर नियमों को दरकिनार कर दिया गया। इसके बाद अक्टूबर 2022 को पीएससी ने सामान्य प्रशासन विभाग के नए 87-13 फीसदी के फार्मूले से प्री का रिजल्ट नए सिरे से जारी किया और मार्च 2021 में हुई मैन्स और इसके रिजल्ट दोनों को रद्द कर दिया। साथ ही नए सिरे से क्वालीफाइन हुए मूल रिजल्ट के करीब आठ हजार उम्मीदवार और चार हजार उम्मीदवारों को प्रोवीजनल रिजल्ट के तहत मैन्स के लिए पास घोषित किया। इसके विरोध में पूर्व में सफल हो चुके उम्मीदवार जिनका इंटरव्यू शेड्यूल था, उन्होंने पीएससी के फैसले के खिलाफ यह याचिका लगाई कि वह पहले क्लीयर कर चुके तो फिर से मैन्स क्यों देंगे। हाईकोर्ट ने उनके पक्ष को माना औऱ् 13 दिसंबर को फैसला देते हुए फिर से मैन्स कराने पर रोक लगाते हुए नए सिरे से सफल मेरिट में आए उम्मीदवारों की अलग से विशेष मैन्स कराने के आदेश दिए, औऱ् प्रक्रिया छह माह में कराने के लिए कहा। इसके बाद पीएससी ने विशेष मैन्स का शेड्यूल जारी कर दिया जिसमें 15 से 20 अप्रैल तारीख रखी गई। इसी के विरोध में असफल उम्मीदवार हाईकोर्ट चले गए थे, उनकी मांग थी कि फिर से पूरी मैन्स कराई जाए, जिसे अब चीफ जस्टिस की बैंच ने खारिज कर दिया।
अब आगे यह होगा
अब केवल मेरिट के आधार पर नए सफल घोषित हुए करीब 2700 उम्मीदवारों की ही मैन्स होगी और इनके रिजल्ट आने के बाद पूर्व में घोषित सफल 1900 उम्मीदवारों के साथ ही 2700 उम्मीदवारों के मैन्स के अंकों को परख कर नए सिरे से इंटरव्यू के लिए रिजल्ट घोषित होगा।