Chhatarpur. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव उर्फ शालिगराम गर्ग का 19 फरवरी, रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हाथ में सिगरेट और कट्टा लिए एक शादी समारोह में लोगों के साथ गाली-गलौज कर धमका रहा था। इसके बाद उसका 22 फरवरी, बुधवार को एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कट्टे से फायर करता नजर आ रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में शालिगराम कुछ युवकों के साथ नजर आ रहा है। उसके हाथ में कट्टा है। वह गुस्से में समारोह में अंदर की तरफ जाता है। वहां मौजूद लोग उसे समझाने में लगे हैं। तभी भीड़ के बीच ही वह कट्टा ऊपर की तरफ उठाता है और हवाई फायर कर देता है।
ये भी पढ़ें...
इसलिए पहले हुई थी एफआईआर
19 फरवरी के वीडियो को लेकर एक दिन पहले ही पुलिस ने शालिगराम पर एफआईआर दर्ज की थी। वीडियो में वह हाथ में सिगरेट और कट्टा लिए एक शादी समारोह में लोगों के साथ गाली-गलौज कर धमका रहा था। मामले में पुलिस को किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली थी, वीडियो सामने आने के बाद बमीठा पुलिस ने मारपीट और एससी/एसटी की धाराओं में केस दर्ज किया था। इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। कानून निष्पक्षता से जांच करे।
दोनों वीडियो गढ़ा गांव के हैं
दोनों वीडियो गढ़ा गांव में अहिरवार समाज के परिवार में बेटी की शादी के दौरान के हैं। परिवार ने पहले बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। इसी बात से नाराज होकर शालिगराम ने यहां पहुंचकर उत्पात मचाया।
11 फरवरी को विवाह में किया था हंगामा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का वीडियो जिस शादी समारोह का था, जिसका आयोजन छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था। अक्टौंहा गांव के रहने वाले आशाराम अहिरवार के बेटे आकाश की शादी थी। आकाश की बारात गढ़ा गांव में पहुंची थी। 11 फरवरी को शादी थी। हटकुवा के बराती लाल ने बताया कि बारात बागेश्वर महाराज के यहां गई थी तो लड़की वालों ने सीधे खाना खाने के लिए कहा। इसी समय बागेश्वर महाराज का भाई हथियार सहित आ गया और अपशब्द कहते हुए पूछने लगा किसने कराई थी राई। वह शराब भी पिए था और उसे साथ एक दो साथी भी थे। वह लड़की वालों के घर भी गया था।