बालाघाट में कांग्रेस में शामिल हुईं अनुभा मुंजारे ने BJP पर साधा निशाना, राजनैतिक मुद्दों पर दी अपनी राय, चुनाव की भी दावेदारी की

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बालाघाट में कांग्रेस में शामिल हुईं अनुभा मुंजारे ने BJP पर साधा निशाना, राजनैतिक मुद्दों पर दी अपनी राय, चुनाव की भी दावेदारी की

Balaghat. बालाघाट में समाजवादी पार्टी की नेता और पूर्व नपा अध्यक्ष अनुभा मुंजारे ने अपने बेटे शांतनु के साथ बीते दिनों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद अनुभा बीजेपी के खिलाफ मुखर हो गई हैं। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की पत्नी अनुभा मुंजारे ने देश और प्रदेश की राजनीति पर अपनी राय रखी और अनेक मुद्दों पर बीजेपी को कोसा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस उन्हें नेतृत्व सौंपती है तो वे जरूर लड़ाई लड़ेंगी और यदि उन्हें मौका नहीं भी दिया गया तो वे कांग्रेस के सिपाही के रूप में पार्टी को मजबूत करेंगी। 



संसद के उद्घाटन पर दी अपनी राय




अनुभा मुंजारे ने रविवार को हुए संसद भवन के उद्घाटन पर कहा कि प्रधानमंत्री के जो मन में आता है वे वही करते हैं। संसद भवन का लोकार्पण राष्ट्रपति से न कराया जाना अनुचित था। वहीं दिल्ली में पहलवानों को धरने से बलपूर्वक हटाए जाने की घटना का भी उन्होंने विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का लंबे वक्त तक मौन साधे रहना बेहद गलत है। वहीं प्रदेश में चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना को लेकर अनुभा मुंजारें बोलीं कि चुनाव को देखते हुए यह बीजेपी का महिला वोटर्स को लुभाने का हथकंडा है। लेकिन जनता बेहद समझदार है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • पथरिया विधायक रामबाई चाहती हैं, इस बार एमपी में किसी भी पार्टी को बहुमत ना मिले!



  • जनता की आवाज पर थामा कांग्रेस का हाथ




    पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे ने कहा कि क्षेत्र की जनता की यह आवाज थी कि हम कांग्रेस में आकर काम करें, ताकि अलग-अलग लड़ने से बीजेपी को होने वाले फायदे को रोका जा सके। हमेशा से ही हमारे समाजवादी पार्टी से मैदान में उतरने से सीधा फायदा बीजेपी को मिलता था। हमने क्षेत्र की जनभावना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। अपने पति पूर्व सांसद कंकर मुंजार से जुड़े सवाल पर अनुभा ने कहा कि वे एक क्रांतिकारी नेता हैं और यदि वे कोई निर्णय लेते हैं तो यह उनके विचार हैं, उन्होंने कहा कि वे नेता नहीं बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती रही हैं और आगे भी करेंगी। 




    कांग्रेस से मिलती है विचारधारा




    अनुभा मुंजारे ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर कांग्रेस की सदस्यता ली है। शुरूआत से ही हमारी विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा से मेल खाती थी। कमलनाथ जी ने जो आदेश दिया है, उसी का पालन करते हुए कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। यदि नेतृत्व का मौका मिला तो ठीक है, मौका नहीं भी मिला तो कांग्रेस के सिपाही के रूप में काम करते रहेंगे। 


    Anubha Munjare Balaghat News SP से कांग्रेस में शामिल पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अनुभा मुंजारे joins Congress from SP बालाघाट न्यूज़ former MP Kankar Munjare
    Advertisment