ANUPPUR. अनूपपुर के एसपी अखिल पटेल का ट्रांसफर शहडोल संभाग के कमिश्नर के अनुमोदन पर हुआ था। शहडोल कमिश्नर के पास लगातार एसपी की शिकायत मिल रही थी। इसलिए उन्होंने मुख्य सचिव से ट्रांसफर का अनुमोदन किया। जिला अभियोजन अधिकारी ने कलेक्टर को एसपी से जान का खतरा बताया था।
शहडोल संभाग कमिश्नर ने मुख्य सचिव को लिखा था पत्र
अनूपपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने शहडोल के संभाग कमिश्नर को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ पुलिस की ओर से आपराधिक और जांच की कार्रवाई को नियम के खिलाफ बताया था। उन्होंने बताया कि जिले में अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ पुलिस आधार विहीन जांच कर रही है जिससे जिले की स्थिति गंभीर है। इसके बाद शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से अनुमोदन किया था।
कलेक्टर को एसपी से बताया था जान का खतरा
अनूपपुर के अन्य थानों में भी सबूत जुटाकर जांच करने के लिए जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने पत्राचार किया। स्वयं के लिए सुरक्षा भी मांगी। इसके साथ ही कलेक्टर को भी एसपी से जान का खतरा बताया था।
अनूपपुर के एसपी अखिल पटेल का भोपाल ट्रांसफर
प्रशासनिक स्तर पर तालमेल नहीं होने और कई बार टकराव की स्थिति बनने की वजह से एसपी अखिल पटेल का भोपाल मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को आमाडांड खदान में कार्रवाई नहीं करने पर पत्र भी लिखा था। कलेक्टर और एसपी में कई जगहों पर टकराव एसपी के ट्रांसफर का कारण बन गया।