शहडोल कमिश्नर के अनुमोदन पर हुआ था अनूपपुर SP अखिल पटेल का तबादला, जिला अभियोजन अधिकारी ने कलेक्टर को एसपी से बताया था जान का खतरा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
शहडोल कमिश्नर के अनुमोदन पर हुआ था अनूपपुर SP अखिल पटेल का तबादला, जिला अभियोजन अधिकारी ने कलेक्टर को एसपी से बताया था जान का खतरा

ANUPPUR. अनूपपुर के एसपी अखिल पटेल का ट्रांसफर शहडोल संभाग के कमिश्नर के अनुमोदन पर हुआ था। शहडोल कमिश्नर के पास लगातार एसपी की शिकायत मिल रही थी। इसलिए उन्होंने मुख्य सचिव से ट्रांसफर का अनुमोदन किया। जिला अभियोजन अधिकारी ने कलेक्टर को एसपी से जान का खतरा बताया था।





publive-image





शहडोल संभाग कमिश्नर ने मुख्य सचिव को लिखा था पत्र





अनूपपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने शहडोल के संभाग कमिश्नर को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ पुलिस की ओर से आपराधिक और जांच की कार्रवाई को नियम के खिलाफ बताया था। उन्होंने बताया कि जिले में अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ पुलिस आधार विहीन जांच कर रही है जिससे जिले की स्थिति गंभीर है। इसके बाद शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से अनुमोदन किया था।





कलेक्टर को एसपी से बताया था जान का खतरा





अनूपपुर के अन्य थानों में भी सबूत जुटाकर जांच करने के लिए जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने पत्राचार किया। स्वयं के लिए सुरक्षा भी मांगी। इसके साथ ही कलेक्टर को भी एसपी से जान का खतरा बताया था।





अनूपपुर के एसपी अखिल पटेल का भोपाल ट्रांसफर





प्रशासनिक स्तर पर तालमेल नहीं होने और कई बार टकराव की स्थिति बनने की वजह से एसपी अखिल पटेल का भोपाल मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को आमाडांड खदान में कार्रवाई नहीं करने पर पत्र भी लिखा था। कलेक्टर और एसपी में कई जगहों पर टकराव एसपी के ट्रांसफर का कारण बन गया।



Anuppur News Anuppur sp transfer sp akhil patel transfer Shahdol Commissioner approval अनूपपुर एसपी ट्रांसफर एसपी अखिल पटेल ट्रांसफर शहडोल कमिश्नर का अनुमोदन अनूपपुर की खबरें