योगेश राठौर, INDORE. पूर्व कांग्रेस पार्षद अनवर दस्तक को पकड़ने के लिए पुलिस ने देर रात 53/1 नंदानगर स्थित ऑफिस पर देर रात पर दबिश दी, जिसमें वह अपने भाई सलीम दस्तक के साथ फरार हो गया। बताते हैं, भागने से पहले उसने पुलिस पार्टी पर हमला कर भी किया। इस मामले में जब खजराना टीआई दिनेश वर्मा से 'द सूत्र' ने चर्चा की तो उन्होंने गजब की बातें कहीं, उन्होंने कहा कि दस्तक मामले की जांच में सहयोग कर रहा है, कल सूचना के आधार पर पकड़ने गए तो वह भाग गया। अब यह अजीब बात है कि एक ओर वह सहयोग कर रहा है तो फिर उसे पकड़ने की नौबत ही क्यों आ रही है?
द सूत्र ने फिर टीआई से पूछा कि जब जांच में सहयोग कर रहा है तो फिर मोबाइल करके ही बुला लेते, पकड़ने जाने की क्या जरूरत थी? इस पर टीआई ने कहा कि उसका मोबाइल बंद है, फिर हमने उन्हें बताया कि दस्तक का फोन ऑन है, पहले भी कई बार द सूत्र की फोन पर दस्तक से बात हुई है और आज भी फोन लगाया था, जो उसने काट दिया, तो क्या आप मोबाइल लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकते हैं? इस पर भी टीआई गोल-मोल जवाब दे गए। पुलिस टीम पर दस्तक ने हमला भी किया जिसमें मनीषा डांगी को चोट लगी। हालांकि इसे नकार रहे हैं।
पढ़ें, खजराना टीआई दिनेश वर्मा से पूरी बातचीत
कल (22 फरवरी ) रात दस्तक को पकड़ने के लिए टीम गई थी, क्या हुआ?
टीआई- वह भाग गए वहां से, पुलिस को नहीं मिले।
ऐसी खबर है कि उसने पुलिस टीम पर हमला किया?
टीआई: नहीं, यह झूठी खबर है।
दस्तक का फोन तो चालू है, क्या वह ट्रेस नहीं हो रहा है?
टीआई: नहीं फोन से मतलब नहीं हैं, उसकी जांच भी चल रही है, मामला संदिग्ध प्रकृति का भी था, उसकी जांच चल रही है।
क्या अभी नहीं मिल रहा है दस्तक?
टीआई: कल (22 फरवरी ) तो तलाश करने गए थे, भाग गया वह।
मोबाइल पर हम दस्तक को कॉल कर रहे थे रिंग तो जा रही है?
टीआई: मामले में हम पूछताछ के लिए उसे बुला रहे हैं, जो मामला दर्ज हुआ है, उसमें कई पेंच हैं, उसका कहना है कि महिला ब्लैकमेल कर रही है, झूठे आरोप लगा रही है, मामला जांच में है।
तो क्या पुलिस को सहयोग कर रहा है दस्तक?
टीआई: हां, अभी तो कर रहा है।
फिर कैसे निकल गया हाथ से?
टीआई: कल (22 फरवरी ) अचानक हम पकड़ने गए तो वह भाग गया, सूचना के आधार पर पकड़ने गए थे।
फिर क्या उससे कांटेक्ट हो रहा है?
टीआई: नहीं, मोबाइल बंद है उसका (जब द सूत्र ने कहा कि मोबाइल चालू है तो उन्होंने कहा मैं जांच करवाता हूं)।
ये भी पढ़ें...
चार-चार केस दर्ज हैं दस्तक पर, शहर में घूम रहा है
अनवर दस्तक पर एक-दो नहीं चार-चार केस दर्ज हैं। खुद टीआई वर्मा ने इसकी जानकारी दी है। खासकर, महिला से बलात्कार का मामला है और पीड़िता के बच्चे को धमकाने का भी मामला दर्ज है। दस्तक दो दिन पहले ही जिला कोर्ट में एक जमीन केस की सुनवाई के लिए एक घंटे से ज्यादा समय तक रहा और आराम से खुलेआम घूम रहा है। बुधवार (22 फरवरी ) को पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वह इंदौर प्रेस क्लब में भी आया था और अपनी गाड़ी में बैठा रहा। मोबाइल लगातार चालू है।
पाकिस्तानी संगठन का आयोजन भी करा दिया चंदन नगर में
इतना ही नहीं दस्तक परिवार द्वारा विकसित की गई ग्रीन पार्क कॉलोनी में रविवार को पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी के इज्तिमा का आयोजन हुआ। यह दस्तक परिवार के संरक्षण में ही हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। उदयपुर में टेलर कन्हैया के हत्यारों के तार भी इसी संगठन से जुड़े हुए थे।
मामाजी, इन पर कब चलेगा बुलडोजर
महिला अपराध और माफियाओं को लेकर लगातार बयान देने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर इस ओर कब चलेगा? अब सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है। रघुवीर गृह सोसायटी के नाम पर औऱ् गरीबों को प्लाट देने के नाम पर पहले ही दस्तक परिवार 800 करोड़ का घोटाला कर चुका है, जिनकी जांचे ठंडे बस्ते में डाल दी गई, कई अपराध दर्ज हैं। लोकायुक्त उसके भाई को 95 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ चुका है, इस सब के बाद भी लगातार पुलिस और प्रशासन से रियायत मिल रही है।