टीचर्स डे: शिक्षक संदर्भ समूह की शिक्षकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने की अपील

author-image
एडिट
New Update
टीचर्स डे: शिक्षक संदर्भ समूह की शिक्षकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने की अपील

भोपाल. शिक्षक संदर्भ समूह 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन करा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत संघ ने देश के दूसरे राष्ट्रपति और शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने की अपील की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज और लोगों का प्राथमिक शिक्षा के प्रति ध्यानाकर्षण करना है।

प्रेरक अनुभूतियां लिखने की अपील

शिक्षक संदर्भ समूह ने कार्यक्रम के जरिए अपील है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने प्राथमिक शिक्षकों से मिलिए। उनसे फोन पर चर्चा करके प्रेरक अनुभुतियां लिखिए। इसके साथ ही संघ के समन्वयक डॉ. दोमादर जैन और सह समन्यवक डॉ. बिजेन्द्र सिंह भदौरिया ने इस अभियान में लोगों से भारी संख्या में जुड़ने की अपील की है। ताकि प्राथमिक शिक्षा के प्रति सदगता पैदा हो और लोग शिक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझे।

शिक्षक संदर्भ education Teachers day special Teachers day The Sootr shikshak sandrbhv samoh primary education primary teachinm school tracher शिक्षक दिवस teacher day appeal