जबलपुर में आर्मी के कर्नल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 5 पेज के सुसाइड नोट में बार-बार लिखा केवल सॉरी, जांच में जुटी पुलिस

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में आर्मी के कर्नल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 5 पेज के सुसाइड नोट में बार-बार लिखा केवल सॉरी, जांच में जुटी पुलिस

Jabalpur. जबलपुर के केंट थाना इलाके में सेना के एक कर्नल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के कमरे से बरामद 5 पेज के सुसाइड नोट में बार-बार केवल एक ही शब्द लिखा मिला है। वह शब्द है सॉरी....जबलपुर में वनएसटीसी सिग्नल में पदस्थ कर्नल निशित खन्ना ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। निशित मूलतः लखनऊ के निवासी थे और 25 अक्टूबर से वनएसटीसी सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनी सैनिकों को ट्रेनिंग दे रहे थे। उन्होंने अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी की है। सूचना पर पहुंची केंट थाना पुलिस ने एफएसएल की टीम के जरिए सुराग इकट्ठा कराए हैं। वहीं पुलिस अब जांच में जुट गई है। 



रविवार रात उठाया आत्मघाती कदम



सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कर्नल निशित खन्ना ने रात को खाना खाया और उसके बाद अपने कमरे में चले गए थे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। कर्नल के साथियों को शक हुआ कि उनके कमरे से किसी तरह की कोई आवाज नहीं आ रही है। सैनिकों ने जब कमरे में झांककर देखा तो कर्नल निशित फांसी के फंदे पर झूलते दिखाई दिए। सेना के जवान उन्हें लेकर तत्काल मिलिट्री अस्पताल पहुंचे, जहां परीक्षण के उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कर्नल निशित जबलपुर आने के बाद ट्रेनिंग के बाद अपने कमरे में ही रहा करते थे। इस घटना के बाद वनएसटीसी सिग्नल में उनके साथी भी काफी निराश हैं। वहीं उनके सुसाइड नोट को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में नहीं होंगी जांचें, लैब कर्मचारियों ने किया हड़ताल का ऐलान




  • 5 पेज के सुसाइड नोट में केवल सॉरी-सॉरी-सॉरी



    घटना के बाद पुलिस ने मृतक कर्नल के घरवालों को सूचना भेज दी है। पुलिस को उनके कमरे में मिले सुसाइड नोट की भी अपनी मिस्ट्री है। 5 पेज के सुसाइड नोट में कर्नल ने केवल सॉरी-सॉरी-सॉरी लिखा हुआ है। पुलिस इस बारे में भी उनके परिजनों, साथियों और स्टाफ से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कर्नल निशित खन्ना ने यह कदम क्यों उठाया, उन्होंने किसे सॉरी वाला 5 पेज का नोट लिखा इस सब की जांच की जा रही है। 


    Colonel committed suicide by hanging जबलपुर न्यूज़ सुसाइड नोट में केवल सॉरी Jabalpur News 5 पेज का सुसाइड नोट बरामद कर्नल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी only sorry in suicide note 5 page suicide note recovered
    Advertisment