जबलपुर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कलाकारी, कपड़े पर मेहंदी से बनाई डिजाइन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कलाकारी, कपड़े पर मेहंदी से बनाई डिजाइन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

Jabalpur. अभी तक आपने महिलाओं के हाथों, पैरों और ज्यादा से ज्यादा पीठ पर मेहंदी के डिजाइन बने देखे होंगे, लेकिन जबलपुर में एक युवती ने 6 मीटर लंबे कपड़े पर मेहंदी से डिजाइन उकेरने का अदभुद काम किया है। युवती सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और कुछ नया करने की चाह ने उसे यह करने प्रेरित किया। बहरहाल मेहंदी की इस सबसे बड़ी कलाकृति को बनाकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनुश्री विश्वकर्मा ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में स्थगित हुई पं प्रदीप मिश्रा की कथा, आयोजकों ने प्रशासन पर लगाया असहयोग का आरोप, पुरूषोत्तम तिवारी करा रहे थे आयोजन



  • श्रीराम जानकी की कलाकृति बनाई



    अनुश्री ने 6 मीटर लंबे कपड़े में मेंहदी के कोन्स के जरिए अदभुद कलाकृतियां बनाई हैं, कपड़े के बीच में भगवान राम और माता जानकी की मनोहर पेंटिंग भी मेहंदी के जरिए ही बनाई गई है। अनुश्री विश्वकर्मा ने बताया कि बचपन से ही उसे मेहंदी लगाने का शौक था वह तीज त्यौहारों और शादी ब्याह में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के हाथ में मेहंदी लगाती थी। बकौल अनुश्री उसे यह कला उसकी मां से मिली है। अनुश्री हैदराबाद में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। कोरोना काल के बाद से ही वे वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं। इस दौरान उन्हें अपने पैशन के लिए भी काफी समय मिल गया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है। अनुश्री ने बताया कि वे मेहंदी के जरिए कुछ अलग करना चाह रही थीं तभी उन्हें साड़ी जितने लंबे कपड़े पर कलाकृति बनाने का खयाल आया और इस खयाल ने उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा दिया है। 



    अब एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी



    अनुश्री ने बताया कि उन्होंने इंडिया बुल ऑफ रिकॉर्ड की प्रोफाइल में चैक किया था तो उन्हें यह पता लगा कि केरल की एक महिला ने 4 मीटर लंबा मेहंदी का डिजाइन बनाकर अपना नाम बुक में दर्ज करवाया था। अनुश्री ने उस महिला के रिकॉर्ड को तोड़ने कड़ी मेहनत की और फिर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों से संपर्क किया। संपर्क किए जाने के बाद इसके लिए एक अधिकारी नियुक्त हुआ, उस अधिकारी के सामने 6 घंटे में 6 मीटर लंबे कपड़े पर अनुश्री ने अपनी कला की फूल बिखेर दिए। अनुश्री ने बताया है कि अब वे एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना चाहती है। इसके लिए वे काफी तैयारी भी कर रही हैं। 


    इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कपड़े पर मेहंदी से बनाई डिजाइन अनुश्री विश्वकर्मा registered in India Book of Records mehndi design on clothes Anushree Vishwakarma जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News
    Advertisment