भोपाल. खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha News) पर होने वाले उपचुनाव (By Election) में प्रत्याशी के चेहरे को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congrss) दोनों ही दलों में सरगर्मियां बढ़ी हुई है। कांग्रेस की तरफ से बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा (Surendra Singh Shera) अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन शनिवार को पीसीसी और कमलनाथ (Kamalnath) के बंगले पर जो नजारा देखने को मिला उससे कहा जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह शेरा का पत्ता कांग्रेस ने कट कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद माना जा रहा कि अरुण यादव (Arun Yadav) ही उम्मीदवार होंगे। वैसे भी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) अरुण यादव को ट्वीट कर शुभकामनाएं दे चुके हैं।
दिल्ली दौरे के बाद क्षेत्र में सक्रिय हुए यादव
गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर बापू को याद करने के साथ साथ कांग्रेस में चुनाव को लेकर भी सरगर्मियां थी। दो दिन पहले अरुण यादव ने कमलनाथ और प्रभारी मुकुल वासनिक के साथ दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के अरुण यादव क्षेत्र में सक्रिय भी नजर आए। वहीं, सुरेंद्र सिंह शेरा भोपाल (Bhopal) में कमलनाथ से मुलाकात करने पीसीसी दफ्तर (PCC Office) पहुंच गए लेकिन कमलनाथ ने शेरा से मुलाकात ही नहीं की। इधर, शेरा कमलनाथ का इंतजार करते रहे तो उधर कमलनाथ दूसरे दरवाजे से निकल गए। हालांकि, कमलनाथ के बंगले पर शेरा की कुछ देर के लिए उनसे मुलाकात हुई। अब शेरा के सुर बदल गए है उनका कहना है कि खंडवा से पंजा प्रत्याशी होगा। मैं कांग्रेस का समर्थन करूंगा।
कांग्रेस हाईकमान यादव को चाहता है- सज्जन सिंह
कांग्रेस ने तय कर लिया है कि अरुण यादव ही खंडवा से दमदार प्रत्याशी है। कमलनाथ तो कह ही चुके हैं कि जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट मिलेगा। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने भी अरुण यादव को जीताऊ प्रत्याशी मान लिया है। कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमारे सबसे मजबूत उम्मीदवार अरुण यादव है। हाईकमान भी उन्हें चाहता है।
बीजेपी में मंथन जारी
बीजेपी में प्रत्याशियों के नाम को लेकर विचार मंथन का दौर चल रहा है। शुक्रवार को सीटों के प्रभारियों के साथ वीडी शर्मा (VD Sharma) की मीटिंग हुई, उसके बाद सीएम शिवराज (CM Shivraj) के साथ भी मंथन हुआ। हर्षवर्धन चौहान जो कि नंदकुमार सिंह चौहान (Nand Kumar Chouhan) के बेटे है उन्हें टिकट देने की वकालत हो रही है लेकिन पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस (Archana Chitnis) भी दावेदार है। इसके साथ ही कृष्णमुरारी मोघे के समर्थन में शनिवार को एक जत्था बीजेपी दफ्तर पहुंचा और उन्हें टिकट देने की मांग की।
दो से तीन दिन में प्रत्याशियों का ऐलान
कांग्रेस और बीजेपी में दोनों ही पार्टियों में उम्मीदवारों को लेकर कश्मकश का सिलसिला जारी है। इस बीच जयस (JAYS) भी एक चुनौती के तौर पर उभरा है। उम्मीद यही की जा रही है कि अगले दो से तीन दिनों में दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर देगी। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले ये उपचुनाव दोनों पार्टियों के लिए अहम बेहद अहम है।