फिर शुरू हुआ किसान कर्ज माफी का मुद्दा, दिग्विजय के आरोप पर बोले मंत्री भारत सिंह, झूठ बोलकर सत्ता पाई थी 15 माह में चली गई

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
फिर शुरू हुआ किसान कर्ज माफी का मुद्दा, दिग्विजय के आरोप पर बोले मंत्री भारत सिंह, झूठ बोलकर सत्ता पाई थी 15 माह में चली गई

देव श्रीमाली,GWALIOR. विधानसभा के चुनाव नजदीक नजदीक आते ही अब किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा फिर सियासत में कुलांचे मारने लगा है । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीते दिनों  अपने मालवा के दौरे के समय बीजेपी पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया था तो इस पर जबाव देते हुए शिवराज सरकार के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह ने कहाकि जनता ने इस तरह झूठ बोलने वालों को सबक सिखा दिया है । 2018 में झूंठ बोलकर जो सत्ता पाई थी असलियत सामने आते ही जनता ने उसे सत्ता से बेदखल कर दिया। 



दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर लगाए थे आरोप



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विगत दिनों मालवा क्षेत्र के अपने दौरे के समय आरोप लगाया था कि शिवराज सिंह ने चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली लेकिन किसानों से किया कर्जमाफी का अपना और अपनी पार्टी का वादा अभी तक पूरा नहीं किया है । काँग्रेस ने सरकार बनते ही इस पर अमल करने की शुरुवात की तो छल और बल पूर्वक कॉंग्रेस को सरकार को सत्ता से हटा दिया। इसके बाद फिर बीजेपी ने शिवराज सिंह के नेतृत्व में सरकार बना ली लेकिन किसान कर्जमाफी का तो जिक्र ही नहीं करते। 



शिवराज के मंत्री ने ये दिया जबाव 



दिग्विजय सिंह के आरोपों का जबाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्यानिकी राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने दिया। उन्होंने कहाकि वो तो जनता ने धोखा देने वालों को सबक सिखा दिया है। 2018 में झूठ बोलकर जो सरकार बनाई थी । लेकिन उसके साथ बड़ा फरेब किया तो जनता की ऐसी बददुआएं लगीं कि इनकी सरकार ही चली गई। 



'कांग्रेस ने 10 दिन में कर्ज माफ क्यों नही किया'



कुशवाह ने आरोप लगाया कि किसानों के साथ चुनाव के समय सबसे ज्यादा झूठ बोलने का काम किया। उसने अपने संकल्प पत्र में साफ कहा था कि वह सरकार बनने के दस दिन में किसानों का कर्ज माफ करेगी लेकिन उसने किया क्या ? नही किया। किसानों ने डेढ़ साल इंतजार किया तो धोखा किसने दिया ? इसलिए जो वादा करके धोखा देना जानते है वे ही ऐसा काम करते हैं ।


Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 Farmer loan waiver in Madhya Pradesh announcement of Kamal Nath government BJP told election promise Digvijay Singh statement on loan waiver मध्यप्रदेश में किसान कर्जमाफी कमलनाथ सरकार का एलान बीजेपी ने बताया चुनावी वादा दिग्विजय सिंह का कर्जमाफी पर बयान