धार (dhar) में 1 सितंबर को लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां के राजोद थाने (rajod thana) में पदस्थ एएसआई (ASI) किशोर सिंह टांक को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। आरोपी ने केस की धाराओं को कमजोर करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने ASI को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
मामला निपटाने के लिए मांगा पैसा
निरीक्षक लोकायुक्त इंदौर (Indore lokayukta) उमाशंकर ने बताया कि फरियादी परमानंद दहिया का समाज के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। फरियादी ने जिसका काउंटर केस राजोद थाने में दर्ज कराया था। ASI किशोर सिंह इस केस की विवेचना कर रहा था। किशोर सिंह ने केस में आरोपियों के नाम हटाने और धाराएं कम करने की एवज में एक लाख रूपए की डिमांड की थी।
योजना बनाकर एएसआई को ट्रैप किया
फरियादी ने लोकायुक्त की टीम को शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी को ट्रैप करने के लिए लोकायुक्त ने जाल बिछाया था। ग्राम संदला में जैसे ही लोकायुक्त ने कार्रवाई की तो आरोपी एएसआई भागकर एक घर में घुस गया। इसके बाद टीम आरोपी को दबोचकर तत्काल 25 किलोमीटर दूर सरदारपुर लेकर आई। जहां सर्किट हाउस में आगे की कार्रवाई की गई।