भोपाल में विधानसभा सचिवालय ने 3 विधायकों की सुविधाओं पर लगाई रोक, मुश्किल में एक और विधायक

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में विधानसभा सचिवालय ने 3 विधायकों की सुविधाओं पर लगाई रोक, मुश्किल में एक और विधायक

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने कोर्ट के आदेश पर 3 विधायकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ये प्रदेश का पहला मामला होगा जब विधायकों के खिलाफ विधानसभा को इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ी है। विधानसभा सचिवालय ने प्रदेश के 3 विधायकों की सुविधाओं पर रोक लगा दी है। कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा 2 साल की सजा में फंसे हैं। इसी तरह बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी और बीजेपी विधायक राहुल लोधी की सुविधाओं को भी रोका गया है। हाईकोर्ट ने राहुल लोधी और जजपाल सिंह जज्जी नामांकन में गलत जानकारी देने के चलते निर्वाचन शून्य घोषित किया है। इस आदेश के बाद विधायकों की सुविधाएं रोकी गई है।



ये खबर भी पढ़िए..



मध्यप्रदेश के चेकपोस्ट पर अब नहीं होगी अवैध वसूली, परिवहन मंत्री और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का आश्वासन; धरना नहीं देंगे ट्रांसपोर्टर्स



विधानसभा सचिव ने तीनों विधायकों से मांगा जवाब



विधानसभा सचिव ने इस मामले में तीनों विधायकों से जवाब मांगा है। जवाब के आधार पर ही आगे की कारवाई होगी। विधानसभा सत्र से पहले विधायकों को जानकारी देनी होगी। वहीं गरोठ से बीजेपी विधायक देवीलाल धाकड़ की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। धाकड़ के खिलाफ हाईकोर्ट में कांग्रेस नेता सुभाष सेजतिया ने याचिका दायर की है जिसमें उन पर आय छिपाने और धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया है। याचिका में धाकड़ के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से इस मामले में जल्द निराकरण के लिए कहा है।


MP News Action on 3 MLA of Madhya Pradesh Assembly Secretariat action Facilities of 3 MLA stopped Action after court order मध्यप्रदेश में 3 विधायकों पर कार्रवाई विधानसभा सचिवालय की कार्रवाई 3 विधायकों की सुविधाओं पर रोक कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई