BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने कोर्ट के आदेश पर 3 विधायकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ये प्रदेश का पहला मामला होगा जब विधायकों के खिलाफ विधानसभा को इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ी है। विधानसभा सचिवालय ने प्रदेश के 3 विधायकों की सुविधाओं पर रोक लगा दी है। कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा 2 साल की सजा में फंसे हैं। इसी तरह बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी और बीजेपी विधायक राहुल लोधी की सुविधाओं को भी रोका गया है। हाईकोर्ट ने राहुल लोधी और जजपाल सिंह जज्जी नामांकन में गलत जानकारी देने के चलते निर्वाचन शून्य घोषित किया है। इस आदेश के बाद विधायकों की सुविधाएं रोकी गई है।
ये खबर भी पढ़िए..
विधानसभा सचिव ने तीनों विधायकों से मांगा जवाब
विधानसभा सचिव ने इस मामले में तीनों विधायकों से जवाब मांगा है। जवाब के आधार पर ही आगे की कारवाई होगी। विधानसभा सत्र से पहले विधायकों को जानकारी देनी होगी। वहीं गरोठ से बीजेपी विधायक देवीलाल धाकड़ की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। धाकड़ के खिलाफ हाईकोर्ट में कांग्रेस नेता सुभाष सेजतिया ने याचिका दायर की है जिसमें उन पर आय छिपाने और धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया है। याचिका में धाकड़ के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से इस मामले में जल्द निराकरण के लिए कहा है।