theSootrLogo
searchExpanded
theSootrLogo
undefined
द सूत्र
कौन बनेगा महापौर ? INDORE : सत्ताधारी दल की धड़कनें बढ़ा रहा है विधानसभा वार वोटिंग ट्रेंड, BJP के गढ़ में औसत से भी कम मतदान; कांग्रेस को ज्यादा वोट
7/6/22, 3:57 PM (अपडेटेड 7/6/22, 9:27 PM)

बाएं से कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ल और बीजेपी से महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव।

संजय गुप्ता, INDORE. नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी पद के लिए विधानसभावार आए वोटिंग के आंकड़ों ने सत्ताधारी दल बीजेपी की धड़कनें बढ़ा दी हैं। बीते चुनाव फरवरी 2015 में हुई 62.35 फीसदी वोटिंग से भी कम प्रतिशत रहा और 60.88 फीसदी वोटिंग प्रारंभिक तौर पर दर्ज की गई और 18.35 लाख मतदाताओं में से केवल 11.17 लाख ने वोट डाले। बीजेपी का आरोप है कि बीएलओ, अधिकारियों की चूक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समय मतदाता सूची में की गई त्रुटियों के चलते एक लाख मतदाता वोट डालने से वंचित रह गए। वहीं चिंता की बात ये है कि निगम सीमा में शामिल 6 विधानसभाओं में से सबसे ज्यादा वोटिंग कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक संजय शुक्ला की विधानसभा एक में ही हुई है और संख्या के साथ ही वोटिंग प्रतिशत के हिसाब से भी सबसे ज्यादा ढाई लाख मतदाताओं ने यहीं वोट डाले।


विधानसभा दो में औसत से भी कम वोटिंग


बीजेपी को हमेशा 70 हजार की लीड दिलाने वाली विधानसभा दो (विधायक रमेश मेंदोला के क्षेत्र) में इस बार औसत से भी कम केवल 58.31 फीसदी वोटिंग हुई। विधानसभा चार जो बीजेपी का दूसरा बड़ा गढ़ है और जहां से 30-40 हजार वोट की लीड मिलती है, वहां बीते विधानसभा चुनाव (2018) से भी कम वोटिंग हुई है। साल 2018 में यहां 1.65 लाख करीब वोट डले थे, वहीं निगम चुनाव में 1.58 लाख ही वोट डले। ऐसे में बीजेपी को अपनी लीड गंवाना पड़ सकती है। विधानसभा तीन जो बीजेपी की सीट है वहां भी विधानसभा चुनाव से कम वोटिंग हुई है। उधर कांग्रेस की मजबूत माने जाने वाली सीट राउ (कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी) में भी औसत से अधिक वोटिंग हुई है।


विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत



  • विधानसभा एक - 3.91 मतदाताओं में से 2.50 लाख यानि 63.88 फीसदी वोटिंग 

  • विधानसभा दो - 4 लाख मतदाताओं में से 2.33 लाख वोटिंग यानि 58.31 फीसदी 

  • विधानसभा तीन - 1.90 लाख मतदाताओं में से 1.17 लाख वोटिंग यानि 61.65 फीसदी 

  • विधानसभा चार - 2.48 लाख मतदाताओं में से 1.58 लाख वोटिंग यानि 63.79 फीसदी 

  • विधानसभा पांच - 3.97 लाख मतदाताओं में से 2.30 लाख वोटिंग यानि 58.06 फीसदी 

  • विधानसभा राउ - 2.07 लाख मतदाताओं में से 1.24 लाख वोटिंग यानि 61.36 फीसदी


निगम में कुल वोटिंग आंकड़ा



  • कुल 18.35 लाख वोटिंग में से 11.17 लाख वोटिंग यानि 60.88 फीसदी

  • पुरुष मतदाता 9.36 लाख में से 5.90 लाख वोटिंग यानि 63 फीसदी

  • महिला मतदाता 8.99 लाख में से 5.22 लाख वोटिंग यानि 58 फीसदी वोटिंग


बीते निगम चुनाव में वोटिंग प्रतिशत और हार-जीत का अंतर



  • साल 1999 में - बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस के सुरेश सेठ से 1.54 लाख वोट से जीते, वोटिंग प्रतिशत - 40 फीसदी

  • साल 2004 में - बीजेपी की डॉ. उमाशशि शर्मा कांग्रेस की शोभा ओझा से 21 हजार 520 वोट से जीती थीं, वोटिंग प्रतिशत 55.38 फीसदी

  • साल 2009 में - बीजेपी के कृष्णमुरारी मोघे कांग्रेस के पंकज संघवी से 3292 वोट से जीते थे, वोटिंग प्रतिशत 59.41 फीसदी

  • साल 2015 में - बीजेपी की मालिनी गौड़ 2.46 लाख वोट से कांग्रेस की अर्चना जायसवाल से जीती थीं, वोटिंग प्रतिशत 62.35 फीसदी


निगम परिषद में बंपर वोटिंग


वहीं जिले की आठ निगम परिषद में कुल 76 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा हातोद में 87.98 फीसदी वोटिंग हुई। बेटमा में 82.35 फीसदी, देपालपुर में 78.30 फीसदी, गौतमपुरा में 82.83 फीसदी, महूगांव में 68.40 फीसदी, मानपुर में 79.95 फीसदी, राउ में 74.17 फीसदी और सांवेर में 72.16 फीसदी।


द-सूत्र के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
indore mp indore news mp news bjp municipal elections congress इंदौर मध्यप्रदेश इंदौर की खबरें मध्यप्रदेश की खबरें बीजेपी कांग्रेस नगर निगम चुनाव
ताजा खबर