SEONI. सिवनी जिले में एजुकेशन विभाग के 2 शिक्षकों को ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा नियम विरुद्ध निलंबन किए जाने का मामला सामने आया है। 2 शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई को लेकर राज्य शिक्षक संघ मे आक्रोश है और उन्होंने सहायक आयुक्त की कलेक्टर से शिकायत कर आंदोलन की चेतावनी दे दी है।
लिखित रूप से अवकाश पर थीं महिला शिक्षक
शिक्षा विभाग के तहत पदस्थ महिला शिक्षक लता हनुवत और शोभा भलावी एजुकेशन विभाग की प्रतिनियुक्ति से ओरिया रैय्यत आश्रम शाला में पदस्थ थी जो लिखित रूप से अवकाश में थी। इसके बावजूद उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी गई। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि सहायक आयुक्त को प्रतिनियुक्ति समाप्त कर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखना था लेकिन सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके ने शासन के नियमों का पालन न करते हुए महिला शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए..
MPPSC पर नए आरोप- गाइनेकोलॉजी स्पेशलिस्ट परीक्षा के इंटरव्यू में जनरल कैटेगरी कैंडिडेट्स को रिजर्व्ड वर्ग से ज्यादा मार्क्स
शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
अब इस मामले को लेकर सहायक आयुक्त मीडिया को जवाब देने से भी बच रहे हैं। वहीं राज्य शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विपनेश जैन कलेक्टर से शिकायत कर आंदोलन करने की बात कह रहे हैं।