सिवनी में बिजली कंपनी का असिस्टेंट इंजीनियर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसान के पंप का स्टीमेट बनाने के एवज में मांगी थी घूस

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में बिजली कंपनी का असिस्टेंट इंजीनियर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसान के पंप का स्टीमेट बनाने के एवज में मांगी थी घूस

Seoni, Vinod Yadav. सिवनी में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए विद्युत वितरण केंद्र के सहायक यंत्री को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। शातिर असिस्टेंट इंजीनियर जगदीश परिहार एक बाहरी व्यक्ति के जरिए रिश्वत लेता था। लोकायुक्त की टीम ने उस बाहरी व्यक्ति और अधिकारी दोनों को रंगे हाथ दबोचा है। 



जानकारी के मुताबिक बदामी मालवी नामक किसान ने खेत में विद्युत पंप लगाने के लिए ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल के स्टीमेट बनवाने के लिए  संपर्क किया था। किसान से स्टीमेट के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। किसान ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त में कर दी। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का परीक्षण कराया और फिर ट्रैप कार्रवाई की तैयारी की गई। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में धीरेंद्र शास्त्री की भागवत के दौरान डेढ़ साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत



  • तय योजना के तहत किसान को रिश्वत के 10 हजार रुपए के कैमिकल लगे नोटों के साथ मुंगवानी विद्युत वितरण केंद्र भेजा गया। जहां उसने सहायक यंत्री जगदीश परिहार के बताए अनुसार एक शख्स को रिश्वत की रकम हाथ में थमा दी। इशारा मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने उस शख्स और फिर सहायक यंत्री को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 



    लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उईके ने बताया कि सहायक यंत्री के इशारे पर ही बाहरी व्यक्ति ने रिश्वत की रकम ली थी। जिसके चलते उसे भी मामले में सहआरोपी बनाया गया है। वहीं कार्रवाई की सूचना जिला मुख्यालय को प्रेषित की गई है। कार्रवाई के बाद अधिकारी को निजी मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया। 


    Seoni News सिवनी न्यूज़ Bribery AE arrested AE arrest of electricity company arrested taking bribe of 10 thousand घूसखोर AE गिरफ्तार बिजली कम्पनी का AE अरेस्ट 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार