Damoh. दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन गुल्ली के समीप अज्ञात आरोपियो द्वारा एक निजी बैंक के एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर लूट का प्रयास किया गया, लेकिन घटना को अंजाम नहीं दे पाए और भाग गए। सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया।
मशीन का स्क्रीन फोड़ा गया
बता दें कि दमोह-सागर स्टेट हाइवे पर तीन गुल्ली के समीप निजी बैंक इंडिया वन का एटीएम है इस एटीएम मशीन में बुधवार की रात अज्ञात आरोपियों द्वारा किसी भारी औजार से तोड़फोड़ की गई और पैसे निकालने का प्रयास किया। जब वह इसमें सफल नहीं हो पाए तो मशीन की स्क्रीन फोड़ दी इसी दौरान वहां से लोगों की आवाजाही होने पर आरोपी भाग निकले। सुबह जब स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन फूटी हुई हालत में देखी तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहंुची और स्थानीय लोगों से जानकारी ली।
- यह भी पढ़ें
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम मशीन में तोड़फोड़ की गई है। आरोपी एटीएम से पैसे नहीं ले सके मामले की जांच शुरू की गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
पहले भी हो चुकी हैं वारदातें
एटीएम मशीन को निशाना बनाने की यह कोई पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। लुटेरे खासतौर पर ऐसे एटीएम को निशाना बनाते हैं जहां गार्ड तैनात नहीं होते। फिलहाल पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। उसे उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों का सुराग मिल जाएगा।