ग्वालियर. यहां के कमलाराजा अस्पताल (Kamla Raja Hospital) में गुरुवार रात को हुआ विवाद अब सड़कों पर मारपीट में बदल गया है। पहले एक बच्चे को ब्लड चढ़ाने को लेकर अटेंडेंट की जूनियर डॉक्टरों से बहस हो गई। इसकी शिकायत अटेंडेंट ने मैनेजमेंट से की तो जूनियर डॉक्टर भड़क गए, इसके बाद जूड़ा और अटेंडेंट में विवाद बढ़ा तो अटेंडेंट ने अपने साथी के साथ मिलकर जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी। इसके बाद भड़के जूड़ा ने 15 अक्टूबर की रात अटेंडेंट और उसके साथियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
जूड़ा ने मचाया सड़क पर उत्पाद
अटेंडेंट ने जूड़ा को धमकी देते हुए कहा था कि कभी भी फूलबाग में मिलना। इसके बाद 15 अक्टूबर की रात जूनियर डॉक्टर इकठ्ठा होकर फूलबाग पहुंचे और वहां खड़े 10-12 लोगों को सड़क पर घेरकर पीटना शुरू कर दिया। झगड़े की सूचना मिलते ही पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ थाने में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे नाराज जूड़ा (Junior Doctor)) 16 अक्टूबर को हड़ताल पर चली गई।
हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर
जूनियर डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन दिया है। इसके बाद हड़ताल पर चले गए हैं। जूडा की मांग है कि मारपीट के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, साथ ही जूड़ा को सुरक्षा प्रदान की जाए। जूडा के हड़ताल पर जाने से अस्पताल की व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं। मरीजों की सुनवाई नहीं होने से अटेंडेंट आक्रोशित हैं।