एमपी के मंत्री मोहन यादव के ओएसडी का घूस मांगने का AUDIO, कहा- उज्जैन व्यवस्था के साथ आओगे, अपने हिसाब से सम्मानजनक देख लो

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
एमपी के मंत्री मोहन यादव के ओएसडी का घूस मांगने का AUDIO, कहा- उज्जैन व्यवस्था के साथ आओगे, अपने हिसाब से सम्मानजनक देख लो

BHOPAL. मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के ओएसडी संजय जैन का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे दूसरी तरफ वाले शख्स से पैसे की मांग कर रहे हैं। ऑडियो में ओएसडी कह रहे हैं- तुम्हारी व्यवस्था का क्या हुआ। अपनी तरफ से सम्मानजनक रकम देख लो। वीडियो वायरल होने के बाद जैन को सस्पेंड कर जांच बैठा दी गई है। ऑडियो को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने निशाना साधा है।



कांग्रेस का ट्वीट



मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है। केके मिश्रा ने एक अखबार की कटिंग भी लगाई है।




— KK Mishra (@KKMishraINC) February 17, 2023



ये है ऑडियो में



आवेदक - नमस्कार सर

संजय जैन, ओएसडी- नमस्कार, हो गया तुम्हारा वैरिफिकेशन हो गया...कोई दिक्कत तो नहीं थी



आवेदक- नहीं सर कोई दिक्कत नहीं गई सर आसानी से हो गया

संजय जैन, ओएसडी- और 8 तारीख को उज्जैन पहुंचना है..



आवेदक- जी, देखा मैंने वॉट्सऐप में सर

संजय जैन, ओएसडी- हां, मैंने एक ग्रुप बनवा दिया है...10.30 तक उज्जैन में दशहरा मैदान में पहुंच जाना...



आवेदक- जी सर

संजय जैन, ओएसडी- और भी कुछ चेंजेज अगर कुछ होते हैं तो वो ही वॉट्सऐप पर मैसेज मिलता जाएगा...



आवेदक- जी सर

संजय जैन, ओएसडी- तुम्हारे तरफ की व्यवस्था कैसे कब होगी?



आवेदक- कैसा सर

संजय जैन, ओएसडी- तुम्हारे तरफ की व्यवस्था कैसे कब होगी, जो बोला था..



आवेदक- सर आता हूं, फिर मिलता हूं, आप बता देना कैसा क्या... 

संजय जैन, ओएसडी- तो आ जाओ कल आ जाओ...



आवेदक- नहीं सर कल नहीं आ पाऊंगा, अभी 8 तारीख को जाना है...मैं उज्जैन से होकर सीधा आपके पास आ जाऊंगा

संजय जैन, ओएसडी- मैं भी 7 को उज्जैन पहुंच जाऊंगा



आवेदक- तो वहीं मिल लूंगा सर मैं आपसे 

संजय जैन, ओएसडी- नहीं तो व्यवस्था के साथ आओगे, कैसे आओगे



आवेदक- सर मुझे तो पता ही नहीं है क्या कैसे करना है.. आप बताइए

संजय जैन, ओएसडी- नहीं वो क्या है ये सारी चीजें सब एडवांस में होती है... मैंने तो विश्वास पर कर दिया था कि चलो भाई हो जाएगा.. अब तुम अपने हिसाब से देख लो जैसा जो भी सम्मानजनक हो... क्योंकि सहायक वर्ग-3 का पद है तो क्लास-4 का देते तो फिर क्लास-4 से 3 आने में कितना समय लगता है.. 



आवेदक - जी

संजय जैन, ओएसडी- एक तो तुम्हारा प्रकरण उलझा हुआ था... पिताजी के कारण कहो तो नहीं भी देते... वो भी उनका क्लियर नहीं हुआ है... वो तो मानवीय दृष्टिकोण थोड़ा सा अपना के हमने थोड़ा अपने हिसाब से उसको किया है.. तो सोच समझकर तुम देख लो...



आवेदक- जी

संजय जैन, ओएसडी- हमने तो सबको 1.5 (लाख) बोला था... अब तुम हिसाब से लेकर आ जाओ और क्या

आवेदक- जी



संजय जैन, ओएसडी- कर दो क्योंक ये सब तो पहले होता है...अब फिर बाद में नहीं तो लोग कहते हैं कि मेरा तो हो गया अब क्या लेना देना..  तो वो विश्वास की बात रहती है...तो फिर कर लो ठीक है...

आवेदक- जी



वीडियो देखें - 




MP News मोहन यादव के ओएसडी संजय जैन पर आरोप एमपी मंत्री के ओएसडी घूस वाला ऑडियो मप्र मंत्री मोहन यादव ओएसडी ऑडियो Allegation Mohan Yadav OSD Sanjay Jain MP Minister OSD Bribe Audio एमपी न्यूज MP Minister Mohan Yadav OSD Audio
Advertisment