आरटीआई कार्यकर्ता को धमकाते रायसेन के बीजेपी नेता बलराम मालवीय का ऑडियो वायरल, सीएम शिवराज और विश्वास सारंग के नाम से दी धमकी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आरटीआई कार्यकर्ता को धमकाते रायसेन के बीजेपी नेता बलराम मालवीय का ऑडियो वायरल, सीएम शिवराज और विश्वास सारंग के नाम से दी धमकी

BHOPAL. एक बीजेपी नेता का RTI कार्यकर्ता को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ है। इस बार बीजेपी नेता खुद को मंत्री विश्वास सारंग का खास बता रहा है और साथ ही साथ आरटीआई कार्यकर्ता को झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहा है।  इतना ही नहीं RTI कार्यकर्ता को अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है।



क्या है मामला



दरअसल, विदिशा और बैतूल में लाइन शिफ्टिंग का काम हुआ था, इस काम का ठेका चंदन जाटव ने लिया था। चंदन के किए काम के बारे में आरटीआई कार्यकर्ता नीरज यादव जो कि खुद एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं ने कुछ जानकारी मांगी थी। चंदन ने विदिशा और बैतूल दोनों जिलों में बिजली शिफ्टिंग के कामों का ठेका लिया था। नीरज यादव का कहना है कि इस काम में तय मापदंड के हिसाब से चीजें नहीं लगाई गई और न तय प्रक्रिया का पालन किया गया। गुणवत्ताहीन काम के बारे में जानकारी मांगी थी। लेकिन इसकी जानकारी विदिशा से अभी तक नहीं मिल सकी, जिसके लिए प्रथम अपील की गई है, वहीं बैतूल से जानकारी के संदर्भ में पत्र प्राप्त हुआ है। इसी  RTI आवेदन को लेकर रायसेन के बीजेपी जिला महामंत्री बलराम मालवीय ने नीरज यादव को फोन लगाकर धमकी दी और सीएम शिवराज से लेकर मंत्री विश्वास सारंग के नाम का जिक्र किया। बीजेपी नेता ने आरटीआई कार्यकर्ता से क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं...



बीजेपी नेता बलराम मालवीय और नीरज यादव की बातचीत



बलराम मालवीय- नीरज भाई, बलराम मालवीय बोल रहा हूं भारतीय जनता पार्टी रायसेन



नीरज यादव- कहिए।   



बलराम मालवीय- तुम, हमारे भाई के पीछे क्यों लगे यार। उसके काम धंधा नहीं करने दे रहे यार। सहयोग करो उसको यार।



नीरज यादव- क्या सहयोग करें।



बलराम मालवीय- चंदन सिंह है हमारा एक भाई विदिशा में, जैसे-तैसे वो पटरी पे आता है, तुम उसके खिलाफ आरटीआई लगा देते हो। 



नीरज यादव- क्या भ्रष्टाचार में सहयोग करना है क्या?



बलराम मालवीय- भ्रष्टाचार...वो तो ठेकेदारी करता है। आपको क्या तकलीफ है...आप आरटीआई लगाने के लिए बैतूल तक जा रहे हो। मैं आपको जानता हूं। आप मुझसे विश्वास जी के बंगले पर मिले हो। मैं चाहता हूं कि भाईसाहब से बातचीत ना करके आपसे ही कर लूं।



नीरज यादव- आप वहां (मंत्री विश्वास सारंग) भी कर लो ना।



बलराम मालवीय- आप और मैं एक हैं...



नीरज यादव- आपकी बात करने की टोन मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आई।



बलराम मालवीय- मेरी बात सुन लो, मैं भी उसी लेवल का आदमी हूं, जिस लेवल के आप हो।



नीरज यादव- आप मुझे धमकी दे रहो...



बलराम मालवीय- हां...तुम मेरी शक्ल देखोगे, तब पहचानोगे। अपने लोगों से और कैसी बात की जाती है।



नीरज यादव- वो पहले भी चार लोगों से फोन करवा चुका है, ये नेतानगरी नहीं चलेगी।



बलराम मालवीय- मेरी बात सुन लो नीरज भाई, ऐसा काम नहीं चलेगा।



नीरज यादव- ये नेतानगरी नहीं चलेगी...



बलराम यादव- नीरज भाई, अपन क्या चाह रहे हैं...



नीरज यादव- अपन क्या चाहेंगे?



बलराम यादव- तो फिर उसको काम क्यों नहीं करने दे रहे? आरटीआई क्यों लगा रहे? नीरज भाई, अगर बलराम मालवीय उसमें इन्वॉल्व हुआ तो आप समझ सकते हो कि बात कहां तक पहुंच सकती है। मैं आपसे पहली और आखिरी बार निवेदन कर रहा हूं।



नीरज यादव- आप जहां पहुंचानी हो, पहुंचा दो। ऐसे तो मैं किसी की भी नहीं सुनता।



बलराम मालवीय- हम तो भाई के चक्कर में बात कर रहे हैं। कब जेल पहुंच जाओगे, पता भी नहीं चलेगा। मैं मुख्यमंत्री से जाकर मिलूंगा।



नीरज यादव- जाकर मिल लो..



बलराम मालवीय- तुमने भोपाल के अंदर 25 लड़कियों को छेड़ा है। मेरे पास उन लड़कियों के नंबर हैं, जिनको तुम धमकी देते हो। आप मेरी बात समझे कि नहीं समझे। 25 लड़कियां तुम्हारे खिलाफ एफआईआर कर रही हैं।



नीरज यादव- करवा लो...।



बलराम मालवीय- हां, करवाऊंगा। तुम ना आदमियों को देखते हो, ना औरतों को।



नीरज यादव- ऐसी बातें दलाल करते हैं...।



बलराम यादव- मैं भारतीय जनता पार्टी का क्रांतिकारी नेता हूं...।



नीरज यादव- तो क्या मैं मंगल ग्रह से आया हूं?



बलराम मालवीय- मंगल ग्रह से आया हो, इसलिए कह रहा हूं कि सुरेंद्र परमार के समय से हम लोग भी भोपाल में लगे हैं।



नीरज यादव- तो पूछ लेना उनसे, वही बता देंगे। मैं कहीं बैठा हूं, बाहर निकलकर फोन लगाऊंगा।



बलराम मालवीय- आप लगाइए प्लीज...।



इस ऑडियो को सुनकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि बीजेपी का ये पदाधिकारी किस तरह से सीएम शिवराज और मंत्री विश्वास सारंग का नाम लेकर आरटीआई कार्यकर्ता नीरज यादव को धमका रहा है। इतना ही नहीं नीरज यादव पर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहा है। और थाने में केस दर्ज करवाने की धमकी भी दे रहा है।




— TheSootr (@TheSootr) March 31, 2023



नीजर यादव ने की पुलिस कमिश्नर से शिकायत



इस पूरे मामले में आरटीआई कार्यकर्ता नीरज यादव ने भोपाल कमिश्नर को आवेदन देकर बलरानम मालवीय और चंदन जाटव के बारे में लिखित शिकायत दी है। नीरज यादव ने दोनों पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने और आरोप लगाने की शिकायत दर्ज करवाई है। इसके साथ ही नीरज यादव ने बलरान मालवीय के खिलाफ मानहानि का मामला भी दर्ज कराने की बात कही है।



बलराम मालवीय ने आरोपों को नकारा



वहीं इस मामले में रायसेन के जिला महामंत्री बलराम मालवीय से जब द सूत्र ने उनका पक्ष जानने के लिए बात की तो उन्होंने इस वायरल हुए ऑडियो पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि'इस ऑडियो से छेड़छाड़ की गई है, उन्होंने धमकी नहीं दी, बल्कि नीरज पहले चंदन जाटव के वायापारिक साथी थे और उनसे लाखों रुपए ले चुके हैं। और पैसे लेना चाहते हैं इसके लिए उनके खिलाफ जबरन आरटीआई आवेदन लगाकर परेशान कर रहे हैं। 'वहीं जब उनसे महिलाओं से छेड़छाड़ वाले मामले के बारे में जानना चाहा तो बलराम मालवीय ने फोन कट कर दिया। वहीं बलराम मालवीय के आरोपों पर नीरज यादव का कहना पड़ा कि बलराम ने जितनी देर बात की उसका स्क्रिनशॉट और ऑडियो दोनों एक जैसा है। और अगर मैं किसी का व्यापारिक साथी रहा तो उसके संबंध में कोई साक्ष्य पेश करें या फिर मेरे फोन की सीडीआर निकाल कर देख लें कि मेरी और चंदन जाटव की कभी कोई बातचीत हुई है या नहीं।

 


CM Shivraj Singh सीएम शिवराज सिंह complaint to police Minister Vishwas Sarang मंत्री विश्वास सारंग पुलिस को शिकायत Raisen BJP District General Secretary Balram Malviya RTI activist Neeraj Yadav रायसेन बीजेपी जिला महामंत्री बलराम मालवीय आरटीआई कार्यकर्ता नीरज यादव