बाबा महाकाल की शाही सवारी: रामघाट पर सिंधिया ने किया अभिषेक, भ्रमण के बाद मंदिर लौटी

author-image
एडिट
New Update
बाबा महाकाल की शाही सवारी: रामघाट पर सिंधिया ने किया अभिषेक, भ्रमण के बाद मंदिर लौटी

उज्जैन. सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की 7 वीं शाही सवारी निकाली गई। शाही सवारी में सवार होकर बाबा महाकाल उज्जैन (ujjain) भ्रमण पर निकले। राम घाट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (scindia) ने महाकाल (Ujjian mahakal) का जलाभिषेक किया। शाही सवारी (mahakal shahi sawari) में भगवान महाकाल ने मन महेश और चंद्रमौलेश्वर रूप में भक्तों को दर्शन दिए। कोरोना महामारी के कारण भक्तों को सवारी में शामिल होने की परमिशन नहीं थी। इस कारण कम संख्या में ही लोग मौजूद थे।

हरसिद्धि मंदिर में शिव शक्ति का मिलन

सवारी शाम 4 बजे शुरू हुई थी। इसके बाद सवारी हरसिद्धि मंदिर पहुंची। यहां शिव-शक्ति (shiv shakti) का मिलन हुआ। यहां से सवारी 6:10 मिनट पर वापस महाकाल मंदिर पहुंची। महाकाल की सवारी के दौरान मौके पर पारंपरिक उद्घोषक, तोपची, सलामी गार्ड, घुड़सवार दल, संगीतमय धुन के साथ पुलिस बैंड, पुराने युग का आभास कराती नगाड़ों की थाप, गूंजती शहनाई, पुजारी, पुरोहित और अधिकारी आदि सवारी के साथ चल रहे थे। 

Ujjain The Sootr schindia सिंधिया बाबा महाकाल shahi sawari ujjain baba mahakal mahakal royal ride ujjain shahi sawari उज्जैन शाही सवारी महाकाल की सवारी महाकालेश्वर उज्जैन