सिवनी में कृषि विभाग के बाबू घपलेबाजी में निलंबित, किसानों के हक की लाखों की राशि डकारने के आरोप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में कृषि विभाग के बाबू घपलेबाजी में निलंबित, किसानों के हक की लाखों की राशि डकारने के आरोप

Seoni, Vinod Yadav. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में किसानों की राशि में लाखों रुपए का गोलमाल सामने आया है। कार्यालय में पदस्थ बाबू (सहायक ग्रेड 3) ने बड़े ही शातिर तरीके से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है हालाकि इस बड़े घोटाले में किसी अधिकारी की भी संलिप्तता है या नहीं यह तो विभागीय जांच के बाद ही खुलासा होगा। फिलहाल इस पूरे मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों ने अपने कार्यालय में पदस्थ बाबू को निलंबित कर दिया है।



दो बार खाते में की गड़बड़ी फिर निकाली राशि



किसान कल्याण विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कोमल तुर्कर ने प्रदेश सरकार की किसान  हितैषी भावंातर सहित अन्य योजना की राशि को गोलमाल करने के लिए बड़े ही शातिर तरीके से दो बार खाते में गड़बड़ी की। सबसे पहले योजनाओं के पात्र किसानों के खाता नंबर में हेरफेर कर फर्जी देयक बनाकर राशि डाली और फिर जब बैंक ने खाता नंबर मैच ना होने पर पैसे वापस लौटा दिया तो उस राशि को फिर कोमल तुरकर सहायक ग्रेड 3 ने अपने समाज के कुछेक लोगों को झांसा देकर उनके खाते में डाल दिया और फिर उनके खाते से पैसे निकलवाकर नकद आहरण कर लिया। नकद राशि के आहरण के दौरान साफतौर पर कहा गया कि यह बड़े साहब ओर बाबू को यह पैसा देना है। पड़ताल में यह भी पता चला है कि एक खाताधारक युवती से एटीएम ले जाकर सहायक ग्रेड 3 कोमल तुरकर के पुत्र ने भी अलग अलग तारीख मे राशि राशि का आहरण किया है। कृषि विभाग की शुरुआती जांच में आधा दर्जन ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं  जिनके खाते में राशि डाली गई थी और उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं। हालाकि बारीकी से जांच पड़ताल के दौरान और भी बढ़ सकते हैं।



वहीं कार्यालयीन बाबू के भी लिखित बयान दर्ज किए गए हैं जिसमंे उसने त्रुटि पूर्वक दूसरे के खाते मे पैसे डालने की बात स्वीकार की है हालांकि गैर किसान हितग्राहियों के खाते से नकद आहरण की गई राशि कहां खर्च हुई है इस पर चुप्पी साधे हुए हैं और विभाग भी इसका पता नहीं लगा पाया है। 



गोलमाल का खुला राज तो ऑफिस जाना बन्द



कृषि विभाग के सहायक ग्रेड 3 बाबाू को जैसे ही भनक लगी की उनके घोटाले का राज खुल गया है तो उन्होंने बीमारी का बहाना बता बताकर दो से तीन महीने तक छुट्टी लेते रहे इसी बीच उन्हे विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया तो उन्होंने अपनी ग़लती छिपाने के लिए त्रुटिपूर्ण बताया। विभाग ने गलती सुधारने का भी मौका दिया लेकिन न तो उन्होंने अपनी ग़लती सुधारी ओर न कार्यालय में उपस्थित हुए।




घोटालेबाज बाबू हुआ सस्पेंड



किसानों की राशि के गोलमाल का मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा विधिवत तरीके से सहायक ग्रेड 3 कोमल तुरकर को बार बार नोटिस जारी किया गया इसके बाद 31 अक्टूबर को उसे सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड होने के बाद उसे लखनादौन अटैच कर दिया गया है ओर जीवन निर्वाहन की पात्रता दी गई है।



विभागीय जांच के बाद राशि की वसूली 




कृषि विभाग डायरेक्टर मोरेश नाथ ने बताया है कि कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कोमल तुरकर द्वारा त्रुटि पूर्वक देयक बनाकर राशि दूसरे के खाते मे डाली गई है इस पर उसे निलंबित कर दिया गया है। इस मामले कि टीम गठित कर विभागीय जांच कराई जाएगी उसके बाद जो भी राशि गबन हुई है उसका खुलासा किया जाएगा।


Babu of Agriculture Department suspended in Seoni सिवनी न्यूज़ किसानों के हक की लाखों की राशि डकारने के आरोप सिवनी में कृषि विभाग के बाबू घपलेबाजी में निलंबित Seoni News accused of dacoity of farmers' rights
Advertisment