बीजेपी MLA के बिगड़े बोल: बीना विधायक ने भरी सभा में दी गाली, महिलाएं भी मौजूद थी

author-image
एडिट
New Update
बीजेपी MLA के बिगड़े बोल: बीना विधायक ने भरी सभा में दी गाली, महिलाएं भी मौजूद थी

सागर. यहां के बीना विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी (BJP) विधायक महेश राय का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते सुनाई पड़ रहे हैं। विरोधियों पर हमला बोलते हुए विधायक की टिप्पणी से मंच पर बैठी महिलाएं झेंप गईं, जबकि सामने बैठे लोग ठहाके लगाने लगे। बाद में विधायक ने कहा कि गाली ऐसे ही निकल गई होगी, ये कोई व्यक्तिगत बात नहीं है।

विधायक जी बनें मुंह मियां मिठ्ठू

रविवार, 10 अक्टूबर को बीना के वीर सावरकर वार्ड में सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम था। इसमें विधायक महेश राय पहुंचे थे। विधायक ने विरोधियों को मुर्गी खाने वाला बताते हुए कहा कि उन्हें क्षेत्र के विकास से कोई मतलब नहीं था। साथ में चेतावनी भी दी कि ऐसा करोगे तो भविष्य खत्म हो जाएगा। राय ने कहा कि वे दूसरी बार विधायक बने हैं। इससे पहले भी कई पदों पर रहे, लेकिन आज तक श्रीनगर नहीं देखी। कभी ठंडे स्थान पर नहीं गए। विरोधियों को कल का कलिंदा बताते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग कुर्सी मिलते ही ठंडे-गरम देश हो आए।

विधायक भूले मर्यादा

BJP विधायक महेश राय इतने जोश में थे कि वे ये भी भूल गए कि मंच और कार्यक्रम में महिलाएं भी मौजूद हैं। उनकी बातें सुनकर मंच पर बैठी महिलाएं झेंप कर रह गईं और उन्होंने अपना सिर झुका लिया। विधायक की गाली सुनकर कुछ लोग कार्यक्रम में ताली बजाकर हंसने लगे। तो वहीं, कुछ लोग ठहाके मारते हुए भी नजर आए।

on stag women is also there mahesh rai BJP MLA bina The Sootr abusive words video viral