BHOPAL. अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने का कहते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों की शादी नहीं हुई है वे जल्द शादी करें और तीन से चार बच्चे पैदा करें जिनमें से एक-दो बच्चे भगवान राम के काम के लिए होना चाहिए।
समझदार को इशारा काफी: धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर शहर के रामलीला प्रांगण में राम जन्म महोत्सव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्यक्रम में मंच से लोगों को कहा कि कम से कम 3 से 4 बच्चे पैदा करना चाहिए और दो बच्चे तो भगवान राम के लिए रखना चाहिए। पंडित शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा की समझदार को इशारा काफी होता है। मैं किसी धर्म को नीचा नहीं दिखाता मैं तो केवल अपने धर्म के लोगों को जोड़ने का काम कर रहा हूं।
- ये भी पढ़ें...
'जलने वाले लोग खाएं हार्ट अटैक की दवा'
वायरल वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वायरल हो रहे वीडियो में आगे कहा कि 'मेरी बात से अब किसी की जल रही है तो इसमें हम क्या करें... हम तो कुछ दिनों से मरहम लेकर चल रहे हैं। हमारा कहना है कि भैया आप अपनी जलन बरकरार रखो हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे, अब राम की बात करने से किसी को टेंशन है, हिंदू राष्ट्र से किसी को टेंशन है तो इसमें हम क्या करें। जलने वाले लोग हार्ट अटैक की दवा खाएं'।
बागेश्वर सरकार को आयुर्वेदाचार्य ने दी थी चुनौती
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश इंडियन टाटा की चुनौती पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि 'हम कोई फरमाइशी गीत नहीं हैं। हमने कितनी बार चुनौतियों को स्वीकार किया। हमने कितनी बार टेस्ट नहीं दिया। भला यही थोड़ी करते रहेंगे। लोग पब्लिकसिटी के लिए कुछ भी बोल रहे हैं। मैं कोई हेलो फरमाइश नहीं हूं जो हर किसी के भी कहने पर चुनौती स्वीकार कर लूं।' आपको बता दें कि हाल ही में छिंदवाड़ा के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. टाटा ने सीधे तौर पर धीरेंद्र शास्त्री को सीधी चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि यह सब आडंबर है। यदि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरी लिखी पर्ची को खोल कर पढ़ दे तो वह उनको 1 करोड़ रुपए का इनाम देंगे।