श्रद्धा मर्डर केस पर बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री- अगर यही कृत्य कोई हिंदू करता तो अभी तक देश में दंगा हो जाता

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
श्रद्धा मर्डर केस पर बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री- अगर यही कृत्य कोई हिंदू करता तो अभी तक देश में दंगा हो जाता

सुनील शर्मा, BHIND. बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दिल्ली की श्रद्धा की हत्या कर शव के 35 टुकड़े करने के मामले पर कहा है कि अगर किसी हिंदू ने यह कृत्य किया होता तो अब तक देश में दंगा हो जाता। दिल्ली में श्रद्धा वाल्कर की विभीत्स हत्या का मामला अब सामुदायिक रंग ले रहा है। भिंड के दंदरौआ धाम में हनुमान कथा का वाचन कर रहे बागेश्वर धाम ने एक बार फिर मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है।



दूसरे धर्म के लोग खुद को मजबूत कर सनातन को पहुंचा रहे नुकसान



बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे धर्म से जोड़ते हुए कहा है कि हम लोग स्वयं जागरूक नहीं है। हिंदुओं में स्वयं में एकता नहीं है। अगर यही कृत्य कोई हिंदू करता तो अभी तक देश में दंगे की स्थिति हो जाती। अब तक सरकारें बदल जातीं। उलटफेर हो जाते। अभी तक तो अमानवीय कृत्य घोषित हो जाता। इसमें हमारी और आपकी कमी है कि हम एकजुट नहीं हैं। ये हमारी कमी है कि हम जागरुक नहीं हैं। 



हमारी सबसे बड़ी कमी है कि हम दूसरों को कमज़ोर और खुद को बड़ा समझ रहे हैं। बल्कि दूसरे धर्म के लोग खुद को लगातार मजबूत कर रहे हैं। सनातन संस्कृति भारत की बेटियों पर, भारत के संतों पर और हमारे भारत की अस्मिता पर लगातार षड़यंत्र कर फंसा रहे हैं। हम लोग सो रहे हैं। सनातन धर्म को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने व्यंग कसते हुए कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि अक्सर उन लोगों की ट्रेन निकल जाया करती है,  जिनके घर रेलवे स्टेशन के नज़दीक होते हैं।


Controversial statement of Bageshwar Dham Shraddha murder case of Delhi story of Pandit Dhirendra Krishna Shastri reading of Hanuman Katha in Dandraua Dham बागेश्वर धाम का विवादित बयान दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा दंदरौआ धाम में हनुमान कथा का वाचन