बागेश्वर धाम ने कहा- मैहर में 3 मई को होने वाली कथा अब अगले साल जनवरी में होगी, व्यस्तता और संतों की आज्ञा के कारण बढ़ाई है तारीख

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बागेश्वर धाम ने कहा- मैहर में 3 मई को होने वाली कथा अब अगले साल जनवरी में होगी, व्यस्तता और संतों की आज्ञा के कारण बढ़ाई है तारीख

BHOPAL. मध्यप्रदेश के मैहर में 3 से 7 मई तक तीन दिवसीय आयोजित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कैंसिल हो गई है। कथा कैंसिल होते ही कई तरह की अफवाहें चल रही थी। इसके बाद स्वयं धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अफवाहों पर लगाम लगाई है। उन्होंने कहा कि मैहर की कथा कैंसिल नहीं हुई, बल्कि इसकी तारीख को आगे बढ़ाया गया है। 3 मई की जगह कथा अगले साल जनवरी में होगी। शास्त्री ने कहा कि 'हम आपको बताना चाहते हैं कि तीन मई से शुरू होने वाली मैहर की कथा अति-व्यस्तता और संतों की आज्ञा के कारण आगे बढ़ाई जाती है। 




— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) April 14, 2023



संतों की आज्ञा की अवहेलना नहीं की जा सकती



शास्त्री ने कहा कि व्यस्तता और साधु संतों के निर्देश पर तारीख आगे बढ़ाया जाता है। संतों की आज्ञा की अवहेलना नहीं की जा सकती। मैहर की जनता के बीच अब जनवरी में आऊंगा। 



ये खबर भी पढ़ें...






विधायक नारायण त्रिपाठी करवा रहे थे आयोजन



कथा का बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी करवा रहे थे। बता दें कि विधायक नारायण त्रिपाठी ने भाजपा से बगावत करके विंध्य जनता पार्टी के नाम से नई पार्टी बना ली है। सियासी जानकार बताते है कि वे बहुचर्चित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के जरिए विंध्य में अपनी सियासी जमीन मजबूत करना चाह रहे थे, जो शायद प्रदेश भाजपा को रास नहीं आया। राजनीतिक दबाव के चलते धीरेंद्र शास्त्री ने कथा कैंसिल कर दी।



अचानक महाराजजी ने कथा करने से मना कर दिया था: विधायक



विधायक त्रिपाठी ने बताया कि कथा की सहमति बन गई थी, सब कुछ ओके था। लेकिन अचानक महाराजजी ने कथा करने से मना कर दिया। त्रिपाठी बोले कि प्रदेश के कई नेता चाहते हैं कि विंध्य की धरती पर कोई बड़ा आयोजन न हो और नई पार्टी बनने से भी प्रदेश के कई बड़े नेता परेशान हैं।  


Bageshwar Dham बागेश्वर धाम Dhirendra Krishna Shastri धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री Story of Bageshwar Dham Story in Maihar Story in January बागेश्वर धाम की कथा मैहर में कथा जनवरी में कथा