दमोह में शुरू हो रही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा, कलश यात्रा में उमड़ी हजारों की भीड़

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में शुरू हो रही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा, कलश यात्रा में उमड़ी हजारों की भीड़

Damoh. दमोह में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीराम कथा का होमगार्ड मैदान में आज से शुभारंभ होने जा रहा है वे आज सुबह दमोह पहुंचे , जहां उनकी भव्य आगवानी की गई । शहर के बाहरी हिस्से में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है । उसी स्थान पर सुबह से सैकड़ों लोग उनके स्वागत में फूल माला लिए खड़े थे । जैसे ही बागेश्वर पीठाधीश्वर कॉलोनी के सामने पहुंचे , लोगों का हुजूम उनके जयकारे लगाने में जुट गया। ढोल नगाड़ा धुन पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को उनके आवास स्थल तक ले जाया गया , जहां पूरे विधि विधान से उनका गृह प्रवेश कराया।



धूमधाम से निकली कलश यात्रा



इसके  बाद  बूंदाबहू मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सीधे आयोजन स्थल होमगार्ड मैदान पहुंचेगी । यहां विधि विधान से पूजन होगा और उसके बाद दोपहर एक बजे से  कथा का आयोजन होगा।




  • ये खबर भी पढ़ें


  • दमोह में कलश यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जनों महिलाओं के जेवरात गायब, पुलिस को चोरों की तलाश



  • 200 महिला सेवादार देंगी सेवा



    प्रवचन स्थल पर अलग-अलग क्षेत्रों की करीब 200 से अधिक युवतियां सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। शुक्रवार को  करीब 200 से अधिक महिला सेवादार कथा स्थल पहुंची जहां पर महिला समिति संयोजक पारुल टंडन व सुषमा सिंह ठाकुर ने महिला सेवादारों को आवश्यक निर्देश दिए। महिलाओं की करीब 50000 से अधिक भीड़ को देखते हुए करीब 200 से अधिक महिला सेवादारों को पंडाल में सेवा में लगाया गया है जो महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान कथा संयोजक अजय टंडन ने भी विभिन्न आवश्यक निर्देश महिला सेवादारों को दिए।


    Damoh News दमोह न्यूज Ramkatha of people of Bageshwar Dham बागेश्वर धाम वालों की रामकथा event being held in Damoh Kalash Yatra started with fanfare दमोह में हो रहा आयोजन धूमधाम से निकली कलश यात्रा