उज्जैन. यहां के देवास रोड स्थित श्री गंगा होटल में रविवार, 03 अक्टूबर को ब्यूटी कॉन्टेस्ट शुरू होने से पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा क बढ़ता देख होटल मैनेजर ने इससे किनारा करते हुए ऑर्गनाइजर्स को होटल में कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम रद्द कर दिया। बजरंग दल का दावा है कि कार्यक्रम में अश्लीलता की शंका के चलते उन्होंने इसका विरोध किया था। कॉन्टेस्ट की आयोजन सीमा हुसैन का दावा है कि इसमें सिर्फ मेकअप ट्रेनिंग और कंपटीशन होना था।
क्या है पूरा मामला
सीमा हुसैन ने बताया कि श्री गंगा होटल में रविवार, 3 अक्टूबर को ‘इंडियन हेल्थ ब्यूटी अवॉर्ड’ होना था। कार्यक्रम के लिए 3 हजार रुपए एडवांस देकर होटल बुक कर लिया गया था। देशभर से करीब 70 युवतियां शामिल होने आई थीं। सीमा युवतियों के साथ होटल पहुंची तो होटल संचालक ने उनसे प्रशासन की अनुमती मांगी। होटल संचालक ने पहले कहा कि 100 लोगों के लिए परमिशन की जरूरत नहीं है। अब वे बजरंग दल के दबाव में आकर अनुमति मांग रहे हैं। बजरंग दल के सयोंजक पिंटू कौशल का कहना है कि कार्यक्रम में शहर की लड़कियों को श्रृंगार के नाम पर रैंप वॉक कराया जाना था। इस पर हमने आपत्ति ली। हंगामा होने पर माधव नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मामले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
होटल संचालक हेमंत गुप्ता का कहना है कि सीमा हुसैन ने जो आवेदन पत्र दिया था उसमें प्रशासन की अनुमति नहीं थी। इस वजह से होटल में आयोजन की परमिशन नहीं दी गई। सीमा हुसैन का कहना है कि कॉन्टेस्ट में ब्राइडल मेकअप की ट्रेनिंग दी जानी थी। सबसे अच्छा मेकएप करने वाले प्रतियोगी को इनाम दिया जाना था। सीमा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी में डेढ़ लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। इसके खिलाफ उन्होंने माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।