/sootr/media/post_banners/054ab70606b6e35d0a80a479d160609dce2eb82815ddb2fa82a331b248d03f4a.jpeg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन एक बार फिर चर्चा में हैं, इसकी वजह सोशल मीडिया पर वायरल होता वीडियो है। जिसमें पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) गौरीशंकर बिसेन आरटीओ को गंदी-गंदी गालियां देते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस थाने में दबंगाई दिखाते हुए बैठक में पहले तो बिसेन भाषा की मर्यादा तार-तार करते दिखे इसके साथ ही गंदी गालियां भी देते नजर आए। बिसेन यहीं नहीं रुके आपत्तिजनक शब्द कहते हुए आरटीओ को फांसी पर चढ़ाने की धमकी तक दे दी। बिसेन वर्तमान बालाघाट से विधायक हैं और आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी बेटी मौसम के टिकट की मांग कर रहे हैं।
पुलिस थाने में रखी बैठक में दी गालियां
बालाघाट के लालबर्रा थाने में एक बैठक रखी गई थी जिसमें तहसीलदार, थाना प्रभारी, एसडीओपी, आरटीओ के साथ ही अन्य शासकीय कर्मचारी और अन्य लोग भी मौजूद थे। इस बैठक का उद्देश्य शहर में ट्रैफिक व्यवस्था और शहर में अतिक्रमण को लेकर योजना बनाना था। इस बैठक में शहर से जुड़े सभी लोग मौजूद थे जिनकी व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी तय होनी थी।
बैठक में माननीय भूले मर्यादा
बैठक चल ही रही थी कि सबके सामने अचानक बिसेन भड़क गए, बालाघाट आरटीओ अनिमेश गड़पाले पर गुस्सा होते हुए पहले तो भाषा की मर्यादा लांघी और आरटीओ को गाली दे डाली। वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और अब सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो देखेते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि आरटीओ ने पूर्व मंत्री पर कुछ आरोप लगा दिए जिससे मंत्री तैश में आ गए और सबके सामने ही अपनी आरटीओ को गाली दे डाली।
पुलिस पर भी निकाला गुस्सा
गौरीशंकर बिसेन ने पुलिस विभाग पर भी निशाना साधा। कहा कि पुलिस विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है। केवल सुबह से रोड और चौराहे पर पर्ची काटने लगते हैं और अपनी जेबें भरते हैं।
पहले भी दिए कई बार ऐसे बयान
इससे पहले भी गौरीशंकर बिसेन कई बार विवादित बयान देकर चर्चाओं में आ चुके हैं, छिंदवाड़ा बालाघाट दौरे के वक्त गौरीशंकर बिसेन प्रदेश सरकार को ही चेतावनी देने लगे थे कि राशन की दुकानों में गेहूं का आवंटन नहीं हुआ तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करेंगे।