New Update
/sootr/media/post_banners/24a6bae94c2e098667f0686f2f6d5aee467ee3394e5c1a4f30c8013a155bfef2.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रयागराज. बाघंबरी (Baghambari) मठ के महंत नरेंद्र गिरी (Narendra Giri) की संदिग्ध मौत के बाद उनकी वसीयत के आधार पर बलवीर गिरी मठ के नए महंत बने। 5 अक्टूबर को षोडशी भंडारे के साथ ही गद्दी के नए महंत बलवीर गिरि (Balveer Giri) की चादरपोशी हुई। इस दौरान पूरे मठ को सजाया गया है। मठ के नए महंत बलवीर गिरि की चादरपोशी के लिए देशभर से साधु-संत बाघंबरी मठ में जुटे हैं। इसके साथ ही बलवीर गिरि ने औपचारिक रूप से मठ के महंत की जिम्मेदारी संभाल ली है।
बाघंबरी गद्दी मठ के पास अरबों की संपदा है। इस गद्दी के उत्तराधिकारी महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के अनसुलझे रहस्यों के बीच बलवीर गिरि को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया गया। युवा संन्यासी बलवीर निरंजनी अखाड़े के उप महंत के रूप में अब तक हरिद्वार (Haridwar) स्थित विल्केश्वर महादेव मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। षोडशी पूजा के बाद बलवीर गिरि की महंतई चादर विधि की रस्म अदा की जा रही है। चादर विधि में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रहमचारी के अलावा पंच परमेश्वर समेत कई महामंडलेश्वर और महंत मौजूद है।
षोडशी आयोजन में भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध भी किए गए हैं। इस दौरान 400 से ज्यादा जवान मठ के विभिन्न हिस्सों में तैनात किए जाएंगे। आठ थानों की फोर्स मठ के अंदर और बाहर ड्यूटी पर लगाई गई है। इसके अलावा एक प्लाटून पीएसी भी मौके पर मुस्तैद है।