प्रयागराज: बलवीर गिरी बने बाघंबरी मठ के नए महंत, संतों ने की चादरपोशी, साधु-संत जुटे

author-image
एडिट
New Update
प्रयागराज: बलवीर गिरी बने बाघंबरी मठ के नए महंत, संतों ने की चादरपोशी, साधु-संत जुटे

प्रयागराज. बाघंबरी (Baghambari) मठ के महंत नरेंद्र गिरी (Narendra Giri) की संदिग्ध मौत के बाद उनकी वसीयत के आधार पर बलवीर गिरी मठ के नए महंत बने। 5 अक्टूबर को षोडशी भंडारे के साथ ही गद्दी के नए महंत बलवीर गिरि (Balveer Giri) की चादरपोशी हुई। इस दौरान पूरे मठ को सजाया गया है। मठ के नए महंत बलवीर गिरि की चादरपोशी के लिए देशभर से साधु-संत बाघंबरी मठ में जुटे हैं। इसके साथ ही बलवीर गिरि ने औपचारिक रूप से मठ के महंत की जिम्मेदारी संभाल ली है।

साधु-सतों के बीच चादरपोशी

बाघंबरी गद्दी मठ के पास अरबों की संपदा है। इस गद्दी के उत्तराधिकारी महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के अनसुलझे रहस्यों के बीच बलवीर गिरि को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया गया। युवा संन्यासी बलवीर निरंजनी अखाड़े के उप महंत के रूप में अब तक हरिद्वार (Haridwar) स्थित विल्केश्वर महादेव मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। षोडशी पूजा के बाद बलवीर गिरि की महंतई चादर विधि की रस्म अदा की जा रही है। चादर विधि में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रहमचारी के अलावा पंच परमेश्वर समेत कई महामंडलेश्वर और महंत मौजूद है। 

सुरक्षा में 400 से ज्यादा जवान तैनात

षोडशी आयोजन में भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध भी किए गए हैं। इस दौरान 400 से ज्यादा जवान मठ के विभिन्न हिस्सों में तैनात किए जाएंगे। आठ थानों की फोर्स मठ के अंदर और बाहर ड्यूटी पर लगाई गई है। इसके अलावा एक प्लाटून पीएसी भी मौके पर मुस्तैद है। 

नरेंद्र गिरी narendra giri balveer giri baghambari math चादरपोशी The Sootr बलबीर गिरी की ताजपोशी बाघंबरी मठ