गुना में अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर बंजारा महिलाओं ने गोफन से किया हमला, डिप्टी रेंजर घायल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
गुना में अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर बंजारा महिलाओं ने गोफन से किया हमला, डिप्टी रेंजर घायल

GUNA. चाचौड़ा ब्लॉक में कुंभराज के ग्राम पगडीघटा में अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर बंजारा समाज ने सामूहिक हमला कर दिया, जिसमें डिप्टी वन रेंजर को गंभीर चोटें आई हैं। हमले के दौरान कई वन कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। घायल डिप्टी रेंजर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी सौरभ द्विवेदी ने बताया​ कि कुंभराज के ग्राम पगडीघटा की वन बीट में अवैध कब्जा करने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वन कर्मियों की टीम मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंची। यहां बंजारा समाज के 20 से 25 लोगों ने वनकर्मियों की टीम पर हमला कर दिया।



ये भी पढ़ें...






अन्य वनकर्मियों ने मौके से भागकर बचाई जान 



बंजारा समाज की महिलाओं ने वन कर्मियों पर गोफन से हमला किया। हमले में डिप्टी रेंजर मुरारी लाल शर्मा गंभीर घायल हो गए। अमले में शामिल अन्य वनकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गंभीर घायल डिप्टी रेंजर को तत्काल गुना की जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हमले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी थी।  



विदिशा के लटेरी में भी वनकर्मियों पर हो चुका है हमला



विदिशा के लटेरी इलाके में 5 नवंबर को एक वनकर्मी पर ग्रामीणों ने हमला किया था। इस हमले में वनकर्मी को कई चोटें आईं थी। घायल वनकर्मी का नाम विनोद शर्मा था, जो तिलोनी बीट में पदस्थ है। हमले में घायल वनकर्मी ने बताया था कि वो अपने क्षेत्र में रूटीन गश्त पर गया था। गांव के लोगों ने सागौन की बेशकीमती लकड़ी छुपा रखी थी, उन्हें निकालने का नाकेदार द्वारा प्रयास किया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने उस पर हमला बोल दिया। लटेरी के एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि रूटीन गश्त पर अपने वन चौकीदारों के साथ गए वनकर्मी को कटी हुई लकड़ी दिखी जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान गांव के लगभग 10 से 12 महिला और पुरुषों ने वनकर्मी पर हमला कर दिया। इस दौरान उसको जमकर मारा गया और जेब में रखे 4 हजार 200 रुपए भी निकाल लिए। वन विभाग की ओर से प्रकरण दर्ज कर नाकेदार का मेडिकल लटेरी अस्पताल में कराया गया जहां से उसे विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया। हमले से पहले नाकेदार द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था, जिसमें महिलाएं वनरक्षक से बहस करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान महिलाओं के हाथ में धारदार हथियार साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं।


MP News एमपी न्यूज Guna News गुना न्यूज Attack on forest workers in Guna Banjara Samaj attacked forest workers गुना में वनकर्मियों पर हमला वनकर्मियों पर बंजारा समाज ने किया हमला