बैरसिया में व्यापारी के गोदाम से एक हजार यूरिया की बोरियां जब्त, गोडाउन सील, ब्लैक मार्केटिंग कर महंगे दाम में बेची जा रही थी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बैरसिया में व्यापारी के गोदाम से एक हजार यूरिया की बोरियां जब्त, गोडाउन सील, ब्लैक मार्केटिंग कर महंगे दाम में बेची जा रही थी

BHOPAL. बैरसिया में एक व्यापारी के गोदाम से एक हजार से ज्यादा यूरिया की बोरियां जब्त की गई है। व्यापारी ऊंचे दामों पर खाद की बिक्री कर रहा था। एसडीएम आदित्य जैन ने इस पर संज्ञान लेते हुए छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान गोडाउन में 1,000 से ज्यादा बोरी खाद की जब्त की गई। इसके साथ ही एसडीएम ने व्यापारी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।



एसडीएम ने दिए कार्रवाही के साथ जांच के आदेश



एसडीएम जैन ने बताया कि बैरसिया में किसान लगाता यूरिया की मांग कर रहे थे। इस पर व्यापारी आम किसान को सामान्य रूप से खाद बिक्री नहीं करके खाद को ऊंचे दामों पर बेच रहा था। एसडीएम ने बताया कि लगातार निगाह रखने पर व्यापारी ने खाद का अवैध भंडारण कराया था। जबकि सामान्य रूप से खाद सभी लोगों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी। आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत खाद को भी रखा गया है, इससे कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के उसके भंडारण नहीं किया जा सकता है। मांग होने पर उसकी बिक्री भी नहीं रोकी जा सकती है। व्यापारी ने खाद नहीं बेची और ब्लैक मार्केटिंग के द्वारा चोरी छिपे खाद को बेच रहा था।



publive-image



ये खबर भी पढ़ें...








ब्लैक मार्केटिंग से ऊंचे दामों पर बेच रहा था व्यापारी



व्यापारी ब्लैक मार्केटिंग से चोरी छिपे ऊंचे दामों पर खाद को बेच रहा था। एसडीएम जैन ने बताया कि जब्त की गई खाद को जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंप दिया गया है।  व्यापारी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में कार्रवाही करने के साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं।

 


MP Fertilizer black marketing MP News यूरिया की एक हजार बोरियां जब्त बैरसिया के गोदाम में एसडीएम का छापा एमपी में खाद की कालाबाजारी एमपी न्यूज thousand sacks urea seized SDM raid berasia godown