बैतूल: एक नहीं 3 बार की सुसाइड की कोशिश, इसलिए उठाया ये कदम

author-image
एडिट
New Update
बैतूल: एक नहीं 3 बार की सुसाइड की कोशिश, इसलिए उठाया ये कदम

बैतूल में एक युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद तीन बार सुसाइड की कोशिश की। मामला चिचोली थाना इलाके के पाठाखेड़ा का है। डॉक्टरों के मुताबिक रविन्द्र कटारे(35) ने आत्महत्या के लिए एक साथ तीन प्रयास किए ।रविन्द्र ने पहले बेसुध होने तक शराब पी। जब उसे होश आया तो उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके बाद भी बच गया तो फांसी के फंदे पर लटक गया। युवक का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सुसाइड के लिए 3 बार की कोशिश

रविन्द्र कटारे की खुद की टैक्सी है। शुक्रवार सुबह ही घर लौटा था। भाई विनोद ने बताया कि शायद भाभी से झगड़े के बाद रविंद्र ने ये कदम उठाया। भाई के मुताबिक रविंद्र ने पहले खूब शराब पी और फिर कुछ खा लिया। उसने क्या खाया इसकी जानकारी नहीं है। इसके बाद उसने घर में ही फांसी लगाने का प्रयास भी किया। हालांकि समय रहते उसे फंदे से नीचे उतार लिया गया। युवक की हालत गंभीर होने पर पुलिस उसके बयान नहीं ले पाई है। 

SUICIDE betul crime husband wife fight 3 times suicide