बैतूल में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत 4 की मौत, कार पूरी तरह चकनाचूर

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
बैतूल में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत 4 की मौत, कार पूरी तरह चकनाचूर

विनोद पातरिया, Betul. नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक में एक तेज रफ्तार कार पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा रिलायंस पेट्रोल पंप भिलाई के पास रात 1 बजे हुआ। चारों मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। दुर्घटना में तीन की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं ड्राइवर गंभीर घायल था, जिसने नागपुर में दम तोड़ दिया।



दुर्घटना में कार पूरी तरह चकनाचूर 



जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजे भिलाई पेट्रोल पंप के पास बैतूल की ओर से आ रही कार ट्रक में पीछे से घुस गई। दुर्घटना में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में मौके पर जान गंवाने वाले तीनों लोगों के शव मुलताई के सरकारी अस्पताल में लाए गए हैं। इनमें 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। 



publive-image



ड्राइवर की भी रास्ते में हो गई मौत



वहीं कार में सवार ड्राइवर की सांसे चल रही थी, उसे बड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाला गया और नागपुर रेफर किया गया, उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक संजीवकांत भगत कालाआखर (इटारसी, होशंगाबाद)  में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे। वहीं दूसरे मृतक की पहचान रेलकर्मी राजकुमार सिसोदिया 32 साल निवासी भौंरा के रूप में हुई है। जबकि महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



यह खबर भी पढ़ें...






publive-imageदुर्घटनास्थल पर रहता है अंधेरा



जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां अंधेरा छाया रहता है। वह कल शाम 6 बजे ही कलेक्टर से मिले थे और यहां पर हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए कहा था। इसके लिए उन्होंने एनएचआई को पत्र भी लिखा है।



मृतकों में एक गर्भवती महिला भी 



बताया जा रहा है कि मृतकों में एक महिला गर्भवती थी। डॉ. अभिनव शुक्ला ने बताया कि महिला डॉक्टर के आने पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। महिला गर्भवती है, ऐसे में महिला डॉक्टर को बुलाया जा रहा है।



publive-image



पुलिस ने जब्त किया ट्रक, मौके से भागे ड्राइवर और क्लीनर



दुर्घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। भिड़ंत इतनी तेज थी कि पास ही ढाबे के कर्मचारी भी मौके पर आवाज सुनकर पहुंच गए थे।





बैतूल सड़क हादसे में 4 की मौत नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर हादसा बैतूल में ट्रक-कार की भिड़ंत बैतूल में सड़क हादसा मध्यप्रदेश न्यूज 4 killed Betul road accident accident on Nagpur-Bhopal National Highway Madhya Pradesh News truck-car collision Betul Road accident Betul
Advertisment<>