विनोद पातरिया, BETUL. मध्य प्रदेश के बैतूल में 3 नवंबर की रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। झल्लार पुलिस स्टेशन के पास कार और बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति जख्मी है। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार सामने से एकदम पिचक गई।
कार काटकर निकालने पड़े शव
मृतकों में 6 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। शवों को झल्लार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका पोस्टमॉर्टम करवाया गया। जानकारी के अनुसार, बस बैतूल की तरफ आ रही थी, जबकि कार मजदूरों को लेकर परतवाड़ा की तरफ से आ रही थी। झल्लार गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बस पहुंची ही थी कि दोनों में सीधी टक्कर हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लोगों की मदद से 11 में से 7 शव निकाल लिए। बाकी 4 के शवों को कार को काटकर निकालना पड़ा।
हादसे में इनकी हुई मौत
मृतकों के नाम
1. अमर धुर्वे, उम्र 35 साल, निवासी चिखलार
2. मंगल उइके, 37 साल, निवासी चिखलार
3. नंदकिशोर धुर्वे, 48 साल,निवासी चिखलार
4. श्यामराव झरबड़े, 40 साल,निवासी चिखलार
5. रामकली श्यामराव झरबड़े, 40 साल,निवासी चिखलार
6. किशन जवारकर 30 साल, पति श्यामराव झरबड़े निवासी महतगांव
7. कुसुम पति किसन जवारकर, 30 साल, श्यामराव झरबड़े निवासी महतगांव
8.अनारकली केजा जवारकर, 35 साल, निवासी महतगांव
9. संध्या पिता केजा जवारकर, 5 साल, निवासी महतगांव
10. अभिराज पिता केजा जवारकर, 2 साल, निवासी महतगांव
11. लक्ष्मण भूसुमकर, 30 साल, निवासी मेढा