मध्यप्रदेश में नर्मदा मिशन के संस्थापक भैयाजी सरकार का विरोध तेज, लंगोट लगाकर शिवलिंग जैसी आकृति पर बैठने का फोटो वायरल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में नर्मदा मिशन के संस्थापक भैयाजी सरकार का विरोध तेज, लंगोट लगाकर शिवलिंग जैसी आकृति पर बैठने का फोटो वायरल

राजीव उपाध्याय, JABALPUR. नर्मदा मिशन के संस्थापक भैयाजी सरकार की एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें वे एक पत्थर पर चढ़े हैं। इस पत्थर की आकृति शिवलिंग जैसी है। फोटो वायरल होते ही लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। एमपी गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरी ने विरोध करते हुए कहा कि जिस पत्थर पर त्रिपुंड लगा हो, उसे शिव का रूप माना जाता है। इस प्रकार का कृत्य निंदनीय है।



केस दर्ज हुआ



इस मामले को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। जबलपुर के एडवोकेट रमेश शुक्ला ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है। भैयाजी सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठ रही है। आम लोगों का कहना है कि इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है और भैयाजी सरकार को संत नहीं माना जा सकता। भगवा चोले की आड़ में ऐसे ढोंग करने वालों का बहिष्कार करना चाहिए।



समर्थकों ने रखा पक्ष



भैयाजी सरकार के अनुयायी शिव यादव का कहना है कि वे नर्मदा भक्त हैं और नर्मदा की परिक्रमा कर रहे हैं। वे शिव भक्त हैं, वे ऐसा नहीं कर सकते।



कौन हैं भैया जी सरकार



बताया जाता है कि पाटन से आए भैया जी सरकार यादव समाज से आते हैं। उनका जबलपुर और महाकौशल अंचल में खासा दखल है। जबलपुर के स्थानीय राजनेताओं से लेकर उद्योगपति और तमाम बड़े लोगों के गुरु हैं। वे नर्मदा मिशन के संस्थापक हैं। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज Photo of Bhaiyyaji Sarkar goes viral protest against founder of Narmada Mission intensifies allegation of climbing Shivling भैयाजी सरकार का फोटो वायरल नर्मदा मिशन के संस्थापक का विरोध तेज शिवलिंग पर चढ़ने का आरोप