Ujjain. उज्जैन में क्षिप्रा तट पर बनाए गए महाकाल लोक में अभी और चार चांद लगने बाकी हैं। प्रदेश सरकार अब महाकाल लोक परिसर के पास ही श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास बनाने जा रही है। करीब 200 करोड़ की लागत से बनने वाले विशाल और सर्वसुविधायुक्त भक्त निवास में भक्तों को तमाम सुविधाएं मिला करेंगी। जैसी अभी तक उन्होंने शिर्डी और तिरुपति में देखी थीं। शासन की योजना है कि भक्त निवास में एसी रूम, ई बस चार्जिंग, कैफेटेरिया से लेकर भोजन प्रसादी की भी सुविधा रखी जाए।
दरअसल प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चैत्र प्रतिपदा पर महाकाल लोक में चल रहे कार्यों की जानकारी तलब की थी। उस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़े भक्त निवास की आवश्यकता पर बल दिया था। जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम और महाकाल मंदिर प्रशासन संदीप सोनी ने आर्किटेक्ट के जरिए भक्त निवास का खाका पेश किया है। जिसे सीएम को दिखाया भी गया था।
- यह भी पढ़ें
जानकारी के मुताबिक भक्त निवास का प्रजेंटेशन देखते ही सीएम ने इस पर अपनी सहमति दे दी। शासन की योजना है कि इंपीरियल होटल के पास वाली खाली जमीन को अधिग्रहित कर भक्त निवास का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। वहीं इसे पूरा करने की समयसीमा भी 4 वर्ष की रखी गई है।
मंदिर प्रशासक ने दी जानकारी
महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे भक्त निवास के लिए 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण प्रोसेस में है। इसमें 15 ब्लॉक रहेंगे, 100 फीट के गार्डन समेत 2200 कमरों का भक्त निवास, 100 बसों के लिए पार्किंग, ई-बस चार्जिंग स्टेशन, अन्न क्षेत्र, वेटिंग एरिया समेत अनेक सुविधाएं रहेंगी।