भोपाल.कृषि कानून के विरोध में देश भर में किसानों ने एक दिन के भारत बंद का ऐलान किया। यह बंद भोपाल में भी देखा गया, भोपाल के करोंद मंडी में दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे। देश भर में 40 किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के विरोध में बंद किया है।
मंडी में की बैरिकेटिंग
मध्यप्रदेश में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि वह शांति पूर्म प्रदर्शन करके मंडी बंद कराना चाहते हैं। वहीं पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए मंडी के दोनों तरफ बैरिकेटिंग की। इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी आवाज दबाना चाहेगी तो हम इस बंद को और दिनों तक बढाएंगे।
राजधानी में खुली रही दुकानें
देशभर में भारत बंद का असर भोपाल में दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदेश में सुबह से ही दुकानें खुली रही। कोलार के बाजार भी खुले हैं, साथ ही पुराने शहर की दुकानें भी खुल गई है। बंद के आह्वान को लेकर किसी भी व्यापारिक संगठन ने समर्थन नहीं दिया है।