/sootr/media/post_banners/5f1c22ece8cb3399c08458e32755dd3ea0ed50c3a1b7b8b94cf8e38b24a4126f.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. दुनिया में हो रहे जलवायु परिवर्तन और उसके दुष्प्रभावों से जुड़े मुद्दों से चिंतित विश्वभर के लोग 5 नवंबर से इजिप्ट (मिस्र) में चिंतन शुरू करने वाले हैं। खास बात ये है कि इस विश्वस्तरीय बैठक में चंबल का एक युवक भी बतौर ऑब्जर्वर मौजूद रहेगा। भिंड के भरत चौधरी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से आमंत्रण मिलते ही 4 नवंबर की देर रात इजिप्ट के लिए रवाना हो गए हैं। इजिप्ट में होने जा रही जलवायु पर 15 दिन की COP27 बैठक होने जा रही है। भरत चौधरी भिंड में जन्मे हैं, लेकिन उनका हायर एजुकेशन यूरोप में ही हुआ है। वे लगातार इंटरनेशनल एक्टिविटीज से जुड़े रहते हैं।
190 देशों के राष्ट्रप्रमुख स्तर के लोग करेंगे शिरकत
इस समय दुनिया में जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता का माहौल है। इससे दुनिया को मुक्त कराने के रास्ते तलाशने के लिए हो रही इस अंतरराष्ट्रीय बैठक में दुनियाभर के 190 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या इनके समकक्ष या प्रतिनधि शिरकत करेंगे। इसमें जलवायु परिवर्तन पर शोध और कार्यान्वयन का आधार तय होगा।
कांग्रेस नेता के बेटे हैं भरत
यूएन द्वारा बतौर ऑब्जर्वर बुलाए गए भरत पॉलिटिकल बैकग्राउंड से हैं। उनके दादा चौधरी दिलीप सिंह विधायक रह चुके है, जबकि पिता चौधरी राकेश सिंह भी भिंड से विधायक और दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में आवास एवं पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us