दमोह पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण, देवरान के तिहरे  हत्याकांड में पीड़ित परिवार से की मुलाकात

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण, देवरान के तिहरे  हत्याकांड में पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Damoh. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण मंगलवार दोपहर दमोह पहुंचे। जहां वे देवरान में हुए तिहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले। इसके पूर्व अस्पताल चौराहे पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब अधिकारियों को खाकी वर्दी उतारकर खादी पहननी चाहिए। यह बात उन्होंने उस सवाल के जवाब में कही जब उन्हें बताया कि पीड़ित परिवार के लिए शासन के द्वारा आर्थिक मदद कर दी गई है, उनके आवास निर्माण की बात कही गई है इसके अलावा आरोपियों के मकान भी गिरा दिए गए हैं। 



मुआवजे और घर गिराने से मृत जिंदा नहीं हो जाऐंगे-रावण




भीम आर्मी चीफ ने कहा आज दलित  समाज के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं उनकी हत्याएं हो रही हैं क्योंकि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। देवरान में ही एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। भले ही शासन, प्रशासन ने अपनी ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दे दी हो, आरोपियों को अतिक्रमण गिरा दिया हो,  लेकिन उन लोगों को जिंदा वापस नहीं कर सकते जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।  दमोह में लगातार अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर दबंगों के द्वारा इसी प्रकार हमले किए जा रहे हैं।  उन्होंने बरमांसा गांव में दलित युवकों पर हुए गोलीकांड का भी उल्लेख किया और बताया कि किस तरह से पिछले कुछ महीने के अंदर पूरे जिले में दलित समाज के लोगों पर लगातार आरोपी हमला कर रहे हैं।  



चुनाव लड़ने का भी किया ऐलान




उन्होंने यह भी कहा कि सरकार में बैठे लोग भीम आर्मी के लोगों पर झूठे मामले दर्ज करा रहे हैं क्योंकि सरकार उन से डरी हुई है।  आने वाले समय में उनकी पार्टी पूरे प्रदेश में चुनाव भी लड़ेगी क्योंकि आज अगर उनकी पार्टी की सरकार होती तो दलितों के ऊपर इस प्रकार के अत्याचार नहीं हो रहे होते। 


देवरान के तिहरे  हत्याकांड में पीड़ित परिवार से की मुलाकात दमोह पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण दमोह में गरजे रावण दमोह न्यूज़ met the family of the victim in Devran's triple murder Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad alias Ravana reached Damoh Damoh News Ravan roared in Damoh
Advertisment