भिंड में अनाज व्यापारी से साढ़े 14 लाख की लूट, लुटेरों की सर्चिंग जारी; लूट की वारदात में इस्तेमाल कार बरामद

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
भिंड में अनाज व्यापारी से साढ़े 14 लाख की लूट, लुटेरों की सर्चिंग जारी; लूट की वारदात में इस्तेमाल कार बरामद

सुनील शर्मा, BHIND. भिंड के गोहद में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए गल्ला व्यापारी से साड़े 14 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। लूट की इस घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है, वहीं गोहद इलाक़े से भागे आरोपियों की स्कॉर्पियो गाड़ी मदनपुरा गांव के पास पंचर हालत में मिली है, लूट में प्रयुक्त हुई स्कॉर्पियो गाड़ी पर बीजेपी पार्टी का फ्लैग लगा हुआ है।



बैंक से पैसे निकालकर आया था अनाज व्यापारी



गोहद के प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी राकेश अग्रवाल बैंक से साढ़े 14 लाख रुपए निकाल का अनाज खरीदने के लिए स्कूटी से मंडी तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि तभी उनके पास स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी और उसमें से तीन चार लड़के उतरे और उन्होंने कहा कि आपकी गाड़ी ने उनकी गाड़ी में 2 दिन पहले टक्कर मारी थी लिहाजा उनसे बातचीत करनी है, इसी बहाने वो राकेश अग्रवाल को गल्ला मंडी के पीछे की साइट ले गए और वहां पर उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर धमसा गांव की ओर फरार हो गए।



ये खबर भी पढ़िए...






publive-image



पुलिस ने की आरोपियों की घेराबंदी



दिनदहाड़े लूट वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी रास्तों को ब्लॉक कर आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी है, थोड़ा और आगे बढ़ने पर मदनपुरा गांव के पास आरोपियों की पंचर हालात में स्कॉर्पियो गाड़ी दिखी, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे, हालांकि पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से इलाके में सर्चिंग कर रही है।



बीते 6 महीने लुटेरों ने लूट के बाद की थी हत्या 



बीते 6 महीने पहले गोहद इलाके में 14 अगस्त को दिन दहाड़े पुलिस की ड्रेस पहनकर आए लुटेरों ने राम कुमार लोहिया के घर घुसकर उनकी बेटी की हत्या कर लाखों रुपये की नगदी और सोने चाँदी के ज़ेबरात समेट् कर ले गये थे।


भिंड में लूट में इस्तेमाल कार बरामद भिंड में ग्ल्ला व्यापारी से लूट MP News भिंड में साढ़े 14 लाख की लूट भिंड में लूट car used robbery recovered Bhind looted from Galla trader Bhind 14.5 lakh looted Bhind Loot  Bhind एमपी न्यूज