भिंड. जिले में बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। बदमाश भिंड जिले से खंडवा, खरगौनस, कानपुर और अलीगढ़ में अवैध हथियार (Illegal weapons) की तस्करी करते थे। पुलिस ने गिरोह से 9 हथियार बरामद किए हैं।
7 देसी कट्टे बरामद किए
पुलिस 25 सितंबर को आईटीआई तिराहे पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। तभी उसी दौरान बाइक से जा रहे एक युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम 20 वर्षीय ऋषभ भदौरिया बताया। शक के अंदेशे पर युवक की तलाशी ली गए और उसके पास से देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने 9 हथियार बरामद किए जिसमें से 7 देसी कट्टे और तीन पिस्टल 32 बोर तीन जिंदा राउंड 315 बोर के छह राउंड के साथ एक बाइक शामिल है।
उत्तरप्रदेश से आते थे हथियार
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश (UP) के अपराधी विकास दुबे की गैंग से ये हथियार खरीदे थे। उसी कड़ी में 28 सितंबर को पुलिस ने एक और आरोपी अरुण जाटव को भी देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया।