सुनील शर्मा, BHIND. चंबल के भिंड जिले में अवैध हथियारों से केक काटकर जन्मदिन मनाने का चलन जोर पकड़ता जा रहा है। गोहद थाना इलाके के पिपहांडी गांव के रहने वाले 19 साल के प्रशांत पंडित ने गांव में मजमा लगा कर अपने साथियो के बीच एक दो नहीं बल्कि 10 केक एक लाइन में सजाकर अवैध पिस्टल से काटे। इसका वीडियो उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। जैसे ही अवैध पिस्टल से केक काटने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने इलाके में अवैध हथियार रखने और दहशत फैलाने के आरोप में प्रशांत पंडित नामक युवक को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर हवालात में भेजा। पुलिस के मुताबिक बीते 16 नवंबर को प्रशांत ने अपना जन्मदिन मनाया था।
सरपंच भी कर चुका है इस तरीके की हरकत
इससे पांच दिन पहले ही बरोही थाना इलाके के गोना गांव के सरपंच राजू सिंह ने अपने जन्मदिन पर कट्टे से केक काटा था। इसके साथ ही उसने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लाइव चलाया था। जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी सरपंच और उसके तीन साथियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था।
यह खबर भी पढ़ें
एक बार फिर बीहड़ बागी की मानसिकता उजागर
बीते कई दशकों तक चंबल का इलाका बीहड़,बागी बंदूक-अपहरण और फिरौती के लिए बदनाम रहा था। लेकिन 13 मार्च 2007 को भिंड मुरैना की सीमा पर बसे गांव गढ़ी बुधारा में आखिरी डकैत जगजीवन परिहार के खात्मे के साथ सब बदलने लगा था। लेकिन लोग अवैध हथियार रखकर और हथियारों की दम पर इस प्रकार कृत्य कर इलाके में दबंगई दिखाकर दहशत फैला रहे हैं। इससे एक बार फिर चंबल और भिंड जिले की बीहड़ बागी और बंदूक वाली मानसिकता उजागर होती नजर आ रही है।