BHOPAL. राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर-1 पर गुलाब उद्यान में 7 जनवरी शनिवार से 42वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी शुरू होगी। 2 दिवसीय प्रदर्शनी में देश और प्रदेश से साढ़े चार सौ से ज्यादा प्रजाति के 5 हजार गुलाब के फूल दिखेंगे। इनमें बटन, बड़े और स्टैंडर्ड वैरायटियां भी शामिल हैं। गुलाबों की रॉयल फैमिली अलग से सजाई जाएगी।
मध्यप्रदेश राज सोसायटी और उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण डायरेक्टेट 7 और 8 जनवरी को गुलाब प्रदर्शनी लगा रहा है। दिनभर लोग प्रदर्शनी में गुलाबों को देख सकेंगे। मंत्री भारत सिंह कुशवाह और वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी के कोषाध्यक्ष सुशील प्रकाश पुरस्कार वितरित करेंगे।
ये है गुलाबों की रॉयल फैमिली
अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में गुलाबों की रॉयल फैमिली अलग से सजाई जाएगी। इसमें किंग ऑफ द शो पीटर फ्रैंकनफील्ड, क्वीन ऑफ द शो- कॉफी कंट्री, प्रिंस ऑफ द शो- रेनी ब्लू, प्रिंसेस ऑफ द शो- चेटली ऑन द रोज (देश की सबसे पुरानी, ये वैराइटी 1912 से है) इसके साथ ही बेस्ट सेंटेज रोज (डबल डिलाइट), बेस्ट पिंक रोज, बेस्ट ऑरेंज रोज (ऑनर), बेस्ट एप्रीकॉट रोज, बेस्ट स्क्रिप्ट, बेस्ट कलर रोज, बेस्ट मल्टी कलर रोज, बेस्ट रेड रोज, बेस्ट वाइट भी आएंगे। इस तरह साढ़े चार सौ से ज्यादा वैरायटियां रहेंगी।
देखने और खरीदने के लिए अलग-अलग
मप्र रोज सोसायटी के सदस्य शैलेष अग्रवाल ने बताया कि देखने और खरीदने के लिए गुलाबों के अलग-अलग स्टॉल लगे हैं। प्रदर्शनी में देश-प्रदेश से उत्पादक अपने रोज लेकर आएंगे। वहीं, बेचने के लिए अलग से स्टॉल लगे हैं। कई फूल और आर्गेनिक सामान भी खरीद सकेंगे।
सरकारी-प्राइवेट गमलों की प्रदर्शनी लगी
गुलाब प्रदर्शनी से पहले शुक्रवार को सरकारी और प्राइवेट गमलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें 300 वैरायटी के गुलाब थे। 500 से ज्यादा गमलों को उत्पादक लेकर आए थे।