भोपाल (Bhopal) की अरेरा हिल्स थाना पुलिस की गुंदागर्दी सामने आई है। अरेरा हिल्स थाने (Arera hills Police thana) में पुलिसकर्मियों ने एक फरियादी राहुल प्रजापति को बंधक बनाकर जमकर पीटा। फरियादी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही थाना प्रभारी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें थाना प्रभारी सीएम (CM) और प्रधानमंत्री (PM) तक को अपशब्द बोलते सुनाई दे रहे हैं। फरियादी ने एक मामले की सुनवाई नहीं होने के कारण सीएम हेल्पलाइन (CM helpline) में शिकायत की थी। जिसके बाद अरेरा हिल्स थाने की पुलिस भड़क गई। इस पूरी घटना का खुलासा 11 सितंबर को हुआ है।
तेरी *%%$ में डाल दूंगा CM हेल्पलाइन- थाना प्रभारी
फरियादी राहुल प्रजापित के मुताबिक, एक घरेलू विवाद की शिकायत अरेरा हिल्स थाने में की थी। जिसके बाद पुलिस ने फरियादी पर केस वापस लेने का दवाब बनाया। इस कारण राहुल ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी। इसके बाद अरेरा थाना प्रभारी उमर सिंह भदौरिया भड़क गए। घटना के दौरान का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भदौरिया भद्दी-भद्दी गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं। भदौरिया ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करेगा। तेरी *%%$ में डाल दूंगा CM हेल्पलाइन। *&^% कैसा मर्द है तू *&^^ औरत नहीं संभाली जाती।
देखता हूं..कौन सीएम और पीएम बचाते हैं
फरियादी से मारपीट के दौरान थाना प्रभारी भदौरिया ने कहा कि अगली बार अगर शिकायत की तो देखता हूं कौनसा सीएम और पीएम आते हैं बचाने। पुलिस को नहीं जानता तू...जो चाहे कर सकती है। इसके बाद आरोपी पुलिस कर्मी उमर सिंह भदौरिया और 3 अन्य पुलिस कर्मियों ने युवक की जमकर पिटाई की।
उमर सिंह भदौरिया को किया गया सस्पेंड
मारपीट और गाली गलौज का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया। आरोपी थाना प्रभारी उमर सिंह भदौरिया को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। जिसके बाद और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है।