भोपाल में बागेश्वरधाम के समर्थन में BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने बुलाई महासभा, ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुटने की अपील

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
भोपाल में बागेश्वरधाम के समर्थन में BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने बुलाई महासभा, ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुटने की अपील

BHOPAL. बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन चैनलों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। बागेश्वर धाम का एक वर्ग उनका विरोध कर रहा है तो वहीं दूसरा उनके समर्थन में उतर गया है। बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में बीजेपी (BJP) खुलकर उतर गयी है। 21 जनवरी शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बाबा के समर्थन में बयान दिया तो वहीं विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बीजेपी विधायक ने महासभा की बैठक बुलाई है। एमपी में बीजेपी और कांग्रेस इसे लेकर आमने-सामने हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने जहां प्रमाणपत्र मांग दिया तो वहीं बीजेपी विधायक ने बाबा का समर्थन किया है।



विधायक नारायण त्रिपाठी ने बुलाई महासभा



इस मामले में मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने भोपाल में महासभा बुलाई। बागेश्वर धाम के पीठाधेश्वर धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े विवाद को लेकर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि रविवार 22 जनवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल के 10 नंबर स्टाप पर शाम 5 बजे हिन्दू धर्म और तमाम कथा वाचकों के सम्मान में एक बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। 



ये खबर भी पढ़ें...






विधायक ने की ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुटने की अपील

 

विधायक त्रिुपाठी ने सभी धर्मावलंबी, तमाम कथा वाचक और बागेश्वर धाम के अनुयायियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयोजन में पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि मेरी तमाम हिंदुस्तानियों से भगवान भोलेनाथ, प्रभु श्री राम पर आस्था रखने वाले लोगों से अपील है कि ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति रखने वाले लोगों को सड़कों पर उतरकर मुंहतोड़ जवाब दें।



विजयवर्गीय ने किया था सपोर्ट

 

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि, जावरा टेकड़ी पर लोग नाचते कूदते हैं और ठीक होते हैं। वहां कोई प्रश्न चिन्ह नहीं लगता। बागेश्वर धाम सरकार पर उठे सवालों पर विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें अपने इष्ट पर विश्वास है और वे लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म के प्रति लोगों की अनास्था है, जिसके कारण इस तरह के प्रश्न उठा रहे हैं।

 


Vijayvargiya gave support Bageshwar BJP MLA Narayan Tripathi called general meeting General meeting support  Bageshwar Bhopal बागेश्वरधाम को बीजेपी का समर्थन विजयवर्गीय ने बागेश्वर को दिया सपोर्ट बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बुलाई महासभा भोपाल में बागेश्वर के समर्थन में महासभा