BHOPAL. मध्यप्रदेश में जल्द ही जानवरों के लिए एक साउंडप्रूफ दीवार बनेगी। इस दीवार को भोपाल-नागपुर फोरलेन पर औबेदुल्लागंज स्थित रातापानी सेंचुरी के 12 किलोमीटर के दायरे में 7 किलोमीटर में 7 अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुताबिक इसमें 5 साउंड प्रूफ एनिमल अंडरपास और दो सामान्य अंडरपास होंगे। इसके बनने के बाद वन्यप्राणियों की दिनचर्या पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वन्यप्राणी सीधे तौर पर वाहनों की हेडलाइट नहीं पड़ेगी। विशेष मटेरियल से तैयार इस दीवार से ध्वनि और प्रकाश दोनों को ही वन्यप्राणियों तक पहुंचने से रोका जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट को मार्च 2024 को पूरा करने का टारगेट है।
हाइवे तक नहीं पहुंचेंगे वन्य प्राणी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुताबिक फोरलेन हाईवे पर वन्यजीवों को आने से रोकने के लिए भोपाल-नागपुर फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत औबेदुल्लागंज के पास साउंड प्रुफ दीवार बनाई जाएगी। दीवार बनने के बाद वन्य प्राणी हाईवे तक नहीं पहुंच पाएंगे। इससे वन्यप्राणियों की जान तो बचेगी, साथ ही इस दीवार के होने के बाद वाहनों के तेज हार्न की वजह से वन्य प्राणी विचलित हो नहीं होंगे। यह फोरलेन सड़क रातापानी सेंचुरी से होकर निकलेगी। इसलिए जानवरों को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए यह दीवार बनाई जा रही है।
क्या है एनएचएआई की तैयारी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्टर मैनेजर आरके गुप्ता के अनुसार भोपाल-नागपुर फोरलेन रातापानी सेंचुरी से होकर निकलेगा। ऐसे में वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए औबेदुल्लागंज के पास साउंड प्रूफ दीवार का निर्माण कराया जाएगा। इससे वन्य प्राणी हाईवे पर न आ सकें। इस दीवार में इंसुलेशन मटेरियल यूज कर पॉलीकार्बोनेट शीट से नॉइस बैरियर लगाए जाएंगे।
7 किमी में 7 अंडरपास होंगे तैयार
प्रोजेक्टर मैनेजर आरके गुप्ता ने कहा- रातापानी सेंचुरी के 12 किलोमीटर के दायरे में 7 किलोमीटर में 7 अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा। इसमें पांच साउंड प्रूफ एनिमल अंडरपास और दो सामान्य अंडरपास होंगे। हर अंडरपास के लिए पांच मीटर से अधिक के पिलर खड़े किए जाएंगे। इनमें 12.50 मीटर चौड़ा अंडरपास हर टू-लेन पर रहेंगे। वन और पर्यावरण मंत्रालय ने दीवार बनाने के लिए क्लीयरेंस दे दी है। अब निर्माण एजेंसी एनएचएआई इस सिंगल रोड को फोरलेन बनाने में तेजी से जुट गया है। साल 2024 के मार्च तक प्रोजेक्ट पूरा करने की डेडलाइन है।