भोपाल कलेक्टर तेज गर्मी में 5 घंटे सड़कों पर घूमे, मार्क किए 12 ब्लैक स्पॉट 3 महीने में सुधारेंगे, रंगमहल से शुरू हुआ दौरा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल कलेक्टर तेज गर्मी में 5 घंटे सड़कों पर घूमे, मार्क किए 12 ब्लैक स्पॉट 3 महीने में सुधारेंगे, रंगमहल से शुरू हुआ दौरा

BHOPAL. राजधानी में दर्जनभर ऐसे स्पॉट खोजे गए, जहां एक्सीडेंट होते हैं  या फिर रोजाना जाम की स्थिति बनती है। जिससे लोगों को हर दिन परेशान होना पड़ता है। इसकी पड़ताल गुरुवार (11 मई) को भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने संबंधित विभागों के अफसरों के साथ की। कलेक्टर आज तेज गर्मी में पांच घंटे राजधानी की सड़कों पर घूमे। दौरे की शुरुआत सुबह 10 बजे से न्यू मार्केट के रंगमहल के पास से हुई और दोपहर तीन बजे करोंद चौराहे पर जाकर खत्म हुई। गुरुवार को जिन क्षेत्रों का दौरा किया गया है, उनका रिव्यू हर हफ्ते होगा और हर 15 दिन में कलेक्टर फिर निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ चिन्हित किए गए सभी 12 ब्लैक स्पॉट‍ में तीन महीने में सुधार किया जाएगा।



अव्यवस्थाओं पर 12 मई से कार्रवाई के निर्देश



कलेक्टर आशीष सिंह ने सुबह 10 बजे से दौरे की शुरुआत न्यू मार्केट के रंगमहल के पास से की और दोपहर 3 बजे करोंद चौराहे पर जाकर खत्म हुई। इस दौरान बंसल हॉस्पिटल के सामने की सड़क समेत कई स्थानों की सड़क चौड़ीकरण का प्लान बनाया गया। वहीं भीड़ वाले स्थानों पर पार्किंग के निर्देश दिए। इस निरीक्षण में कलेक्टर सिंह के साथ पुलिस, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, बिजली कंपनी और परिवहन विभाग के अधिकारी रहे। जो लिंक रोड-1 स्थित तरण पुष्कर, व्यापमं चौराहा से नूतन कॉलेज, रविशंकर रोटरी, राजीव गांधी चौराहा, 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर, 10 नंबर मार्केट, बागसेवनिया थाना चौराहा, आशिमा मॉल, बावड़ियाकलां आरओबी ब्रिज, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर चौराहा, भारत टाकीज रोड, नादरा बस स्टैंड से अग्रवाल धर्मशाला, रॉयल मार्केट, मोतिया तालाब रोड और करोंद चौराहा तक गए। निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक से जुड़ी जरूरतें पता लगाई गई। कलेक्टर सिंह ने इन पर शुक्रवार (12 मई) से ही कार्रवाई किए जाने के निर्देश अफसरों को दिए।



दौरे के दौरान कलेक्टर ने ये दिए निर्देश




  • निरीक्षण के दौरान कुल 12 ब्लैक स्पॉट सामने आए। इन्हें अगले 3 महीने में खत्म या उनमें सुधार किया जाएगा। इसी एक महीने में शुरुआत हो जाएगी। इन ब्लैक स्पॉट पर एक्सीडेंट होते हैं या फिर जाम की स्थिति बनती है।


  • न्यू मार्केट को पार्किंग फ्री जोन बनाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि प्रीमियम पार्किंग को छोड़कर कहीं कोई नई पार्किंग नहीं होगी। हर दो घंटे में पुलिस पेट्रोलिंग करे। प्रीमियम पार्किंग से न्यू मार्केट तक इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाए जाएं। ताकि, लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो।

  • टीटी नगर में लगी रोटरी को बेहतर बनाया जाए।

  • तरण पुष्कर तिराहे को व्यवस्थित किया जाएगा। डिवाइडर के साथ लेफ्ट साइट क्लियर की जाएगी।

  • व्यापमं चौराहे पर दो तरफ की लेफ्ट टर्न व्यवस्थित किया जाएगा।

  • 10 नंबर में पार्किंग को व्यवस्थित करने निर्देश दिए। मंदिर के पास अतिक्रमण को हटाया जाएगा। यहां पैड पार्किंग शुरू करने को कहा गया। जिससे जाम की स्थिति ना बनें।

  • 1100 क्वार्टर क्षेत्र में सड़क किनारे लगे ठेलों को हटाया जाएगा। फुटपाथ को छोटा करने और सड़क को व्यवस्थित करने की बात कलेक्टर ने कहीं।

  • शैतानसिंह चौराहे पर लेफ्ट टर्न क्लियर की जाएगी।

  • बंसल हॉस्पिटल के सामने की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। यहां पार्किंग को व्यवस्थित भी किया जाएगा।

  • बावड़ियाकलां ब्रिज पर बीच में डिवाइडर बनेगा। ताकि, गाड़ियां व्यवस्थित रूप से चलें।

  • अन्नानगर चौराहे पर ट्रैफिक में बाधक बन रही दुकानें हटाई जाएंगी।

  • प्रभात चौराहे पर लेफ्ट साइड को क्लियर करने के लिए पीडब्ल्यूडी से कहा गया है। पुलिया चौड़ी करने को भी कहा है।

  • टिंबर मार्केट, भोपाल टॉकीज, भारत टॉकीज, नादरा बस स्टैंड, करोंद चौराहे के बीच में जहां-जहां अतिक्रमण है, उसे हटाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।



  • 3 मई को टल गया था दौरा



    ​​​​​​​26 अप्रैल को कलेक्टर सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग ली थी। जिसमें ट्रैफिक से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। मीटिंग में ही कलेक्टर ने निर्णय लिया था कि वे अगले बुधवार, 3 मई को पीडब्ल्यूडी, आरटीओ, नगर निगम, पुलिस और बिजली कंपनी के अफसरों के साथ सड़कों पर उतरेंगे। घंटों फिल्ड में रहकर ट्रैफिक से जुड़ी जरूरतें पता लगाई जाएंगी। हालांकि, इस दौरान डॉक्टरों की हड़ताल हो गई। इसलिए दौरा टाल दिया था। यही दौरा गुरुवार (11 मई) हुआ। 


    Bhopal News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल समाचार Bhopal Collector Ashish Singh visited the capital Collector Ashish Singh visited in the afternoon 12 black spot marks in Bhopal city भोपाल कलेक्टरआशीष सिंह राजधानी में घूमे कलेक्टर आशीष सिंह ने दोपहर में किया दौरा भोपाल शहर में 12 ब्लैक स्पॉट मार्क