पेरू में भोपाल की बेटी ने लहराया परचम: जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

author-image
एडिट
New Update
पेरू में भोपाल की बेटी ने लहराया परचम: जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भोपाल की प्रसिद्धि महंत ने सिल्वर मेडल जीत सभी का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है। जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप पेरू के लीमा में आयोजित हो रहा है। रात 12 बजे प्रसिद्धि ने मां-पिता को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर मेडल दिखाया। प्रसिद्धि ने कहा ये जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है। मेडल देख पिता, मां और बहन खुशी से झूम उठे। प्रसिद्धि ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला मेडल जीता। अबतक नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज को मिलाकर वह करीब 10 मेडल जीत चुकी हैं।

10 अक्टूबर के बाद भारत लौटेगी प्रसिद्धि

प्रसिद्धि का मुकाबला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर महिला में गोल्ड मेडल के लिए USA की खिलाड़ी से मुकाबला था। कुछ ही पॉइंट से वह गोल्ड से चूक गईं, लेकिन देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हो गई। चैंपियनशिप 27 सितंबर से लीमा में शुरू हुई है। गोल्ड मेडल के लिए 7 अक्टूबर को मैच हुआ। जिसमें प्रसिद्धि ने सिल्वर मेडल जीता। 10 अक्टूबर तक चैंपियनशिप चलेगी। इसके बाद प्रसिद्धि टीम के साथ भारत लौटेगी

9वीं से शूटिंग का शौक

प्रसिद्धि जब 9वीं में थी, तभी से उसे शूटिंग का शौक हो गया था। पिता डॉ. पीडी महंत और मां डॉ. सीमा महंत से बोली कि मुझे शूटिंग में हाथ आजमाना है। यह सुन माता-पिता उसे हौसला दिया और फिर प्रसिद्धि शूटिंग करने लगी। वह NCC कैडेट भी रह चुकी हैं। 21 साल की प्रसिद्धि MP शूटिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ले रही हैं। अब तक वह नेशनल लेवल की कई चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं और मेडल भी जीते हैं। इससे पहले प्रसिद्धि दो बार जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं। उन्हें तीसरे वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार सफलता मिली है।

The Sootr silver medal Peru Bhopal girl prasidhi