/sootr/media/post_banners/0c165542a9594c77ced164e5ddbde900c724cb87b9c973ab5b748d47a49aea3c.jpeg)
BHOPAL. कहते हैं कि अगर आपमें टैलेंट है तो कोई मुश्किल आपका रास्ता नहीं रोक सकती। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है कि भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में बीटेक की 7वें सेमेस्टर की स्टूडेंट आयुषी सोमकुंवर ने। आयुषी को अमेजन से 44 लाख रुपए इयरली का पैकेज ऑफर हुआ है। यह आरजीपीवी के किसी स्टूडेंट को सबसे बड़ी ऑफरिंग बताई जा रही है। आयुषी 2019-23 बैच की छात्रा हैं। आयुषी मूल रूप से छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं। उनके पिता कोटवार (एक तरह से गांव के चौकीदार) और मां सिलाई का काम करती हैं।
पहले इंटर्नशिप का ऑफर मिला, फिर परमानेंट जॉब का
एक अखबार से बातचीत में आयुषी ने बताया कि अप्रैल 2022 में विश्वविद्यालय के जरिए ओपन कैंपस की जानकारी मिली थी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया। 3 राउंड की प्रोसेस के बाद उन्हें कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर का ऑफर मिला। यह इंटर्नशिप के लिए था। इसके बाद परमानेंट जॉब के लिए ऑफर आया। इसके लिए दोबारा कोडिंग असेसमेंट किया गया। क्वालिफाई होने के बाद इंटरव्यू लिया, फिर ऑफर मिला।
बचपन से पढ़ने का शौक था
आयुषी के पिता अरुण सोमकुंवर छिंदवाड़ा के गोरखपुर गांव में कोटवार हैं। वे किसानी भी करते हैं। कोटवार, पटवारी को असिस्ट करने का काम करता है। जानकारी के मुताबिक, कोटवार की तनख्वाह 1500 रुपए तक होती है। मां प्रमिला लेडीज टेलर हैं। वो बताती हैं कि बेटी को बाहर भेजकर पढ़ाने की चिंता बनी रहती थी, लेकिन वो पढ़ना चाहती थी। बचपन में खुद से पढ़ती थी, कभी उसे कहना नहीं पड़ा। हमारे गांव में हायर सेकंडरी स्कूल नहीं था, इसलिए 3 किमी दूर स्थित दूसरे गांव के स्कूल में एडमिशन दिलाया। उसे जो सफलता मिली है, वह उसकी मेहनत और लगन का नतीजा है।
पिछले साल 18 लाख का पैकेज था हाईएस्ट ऑफर
आरजीपीवी की डॉ. शिखा अग्रवाल का कहना है कि 2023 में पासआउट होने वाले करीब 169 स्टूडेंट्स को अलग-अलग कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है। पिछले साल का हाईएस्ट पैकेज 18 लाख रुपए था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us